एसकेएमसीएच में दांत निकलवाने पर भी ठीक नहीं हुआ घाव, महिला पहुंची कोर्ट

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में अगस्त में दांत दर्द से पीड़ित कुढ़नी की कमली देवी का इलाज हुआ था. डॉक्टर ने चेकअप के बाद दांत निकालने की सलाह दी थी. दो दिनों बाद डॉक्टर ने महिला का दांत निकलवा दिया. इसके बाद कुछ दवा देकर छोड़ दिया. एक सप्ताह बाद भी दांत का घाव नहीं ठीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 12:34 AM

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में अगस्त में दांत दर्द से पीड़ित कुढ़नी की कमली देवी का इलाज हुआ था. डॉक्टर ने चेकअप के बाद दांत निकालने की सलाह दी थी. दो दिनों बाद डॉक्टर ने महिला का दांत निकलवा दिया. इसके बाद कुछ दवा देकर छोड़ दिया. एक सप्ताह बाद भी दांत का घाव नहीं ठीक हुआ. उसके बाद पीड़िता निजी अस्पताल में पहुंची. वहां इलाज कराने के बाद घाव ठीक हो गया.

अब महिला ने एसकेएमसीएच में ठीक से इलाज नहीं करने पर परिवाद दायर किया है. कोर्ट से चार डॉक्टरों की टीम गठित कर मामले की जांच की मांग की है. कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर मामले की जांच का आदेश प्राचार्य डॉक्टर विकास कुमार को पत्र के माध्यम से दिया है. पत्र मिलते ही चार डॉक्टरों की टीम गठित की गयी है. तीन अक्तूबर को एफएमटी विभाग में कमली देवी की जांच की जायेगी. टीम के अध्यक्ष एफएमटी विभागाध्यक्ष को बनाया गया है. डॉ विकास कुमार ने बताया कि कोर्ट से पत्र मिला है. इसके बाद टीम गठित कर दिया गया है.

विभाग के सभी डॉक्टर अनुभव से बेहतर सेवा मरीजों को देते हैं. इस दौरान अस्पताल में उपलब्ध दवा मरीजों को आवश्यकता अनुसार दी जाती है. किसी मरीज को दवा देर से प्रभाव डालती है, तो दूसरी दवा लिखी जाती है.

डॉ कुमार पुष्पांशु, विभागाध्यक्ष, दंत रोग

Next Article

Exit mobile version