कैबिनेट में रखेंगे वित्तरहित कॉलेजों के अनुदान का मुद्दा

मुजफ्फरपुर : नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने शनिवार को डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज में आयोजित अभिनंदन समारोह में वित्तरहित कॉलेजों के घाटा अनुदान की मांग कैबिनेट में रखने का आश्वासन दिया. तदर्थ समिति के सदस्य श्री शर्मा ने कॉलेज को अपने स्तर से हरसंभव मदद देने का भी भरोसा दिलाया. कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2017 10:32 AM

मुजफ्फरपुर : नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने शनिवार को डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज में आयोजित अभिनंदन समारोह में वित्तरहित कॉलेजों के घाटा अनुदान की मांग कैबिनेट में रखने का आश्वासन दिया. तदर्थ समिति के सदस्य श्री शर्मा ने कॉलेज को अपने स्तर से हरसंभव मदद देने का भी भरोसा दिलाया. कहा कि वे इस कॉलेज में शिक्षकों के बीच हुए अभिनंदन से गौरवांवित हैं. यह कॉलेज अपने आधारभूत संरचना के साथ हर दृष्टिकोण से बेहतर है.

अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के संस्थापक सचिव सह पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सुरेश शर्मा अच्छे नेता के साथ अच्छे इंसान भी हैं. इनके मंत्री बनने से बिहार में तेजी से विकास होगा. वित्तरहित शिक्षा समाप्ति को लेकर सरकार से कई दौर की बातचीत हो चुकी है. जल्द ही किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुंचने की उम्मीद है.

विशिष्ट अतिथि सांसद अजय निषाद ने कहा कि मेरी ओर से वित्तरहित कॉलेजों के विकास में सहयोग दिया जाता रहा है. उन्होंने स्मार्ट क्लास के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की. कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने भी कॉलेज के विकास के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. कार्यक्रम को स्वतंत्रता सेनानी रामसंजीवन ठाकुर, लक्ष्मीनारायण ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया. अतिथियों को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया. छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये. प्रो जावेद हासिम ने स्वागत में नज्म पढ़े. प्राचार्य डॉ विनोद कुमार चौधरी ने कॉलेज का परिचय कराया. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनोज कुमार ने किया. मौके पर सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्र मौजूद थे.