परिजन काफी मशक्कत के बाद काउंटर पर 35 हजार रुपये ही जमा कर पाये. बाकी पैसे ऑपरेशन के बाद जमा करने की बात कही. लेकिन ऑपरेशन के बाद महिला ने दम तोड़ दिया. इस पर परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगा हंगामा करने लगे. वहीं अस्पताल प्रशासन बाकी पैसे देने पर ही परिजनों को शव देने की जिद पर अड़ा था. पुलिस के पहुंचने पर अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को शव सौंप दिया.
Advertisement
मरीज की मौत पर निजी क्लिनिक में हंगामा
मुजफ्फरपुर: ब्रह्मपुरा थाने के जूरन छपरा स्थित निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत पर उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजन अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. हंगामा बढ़ने के बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे दारोगा राजेश्वर राय ने […]
मुजफ्फरपुर: ब्रह्मपुरा थाने के जूरन छपरा स्थित निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत पर उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजन अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. हंगामा बढ़ने के बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे दारोगा राजेश्वर राय ने करीब एक घंटे तक दोनों पक्षों को समझाया, तब मामला शांत हुआ.
बताया जाता है कि कांटी इलाके की एक महिला शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. परिजनों ने उसे जूरन छपरा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. सिर में चोट होने के कारण डॉक्टर ने तुरंत ऑपरेशन करने की सलाह दी थी. इसके लिए एक लाख 20 हजार रुपये तुरंत काउंटर पर जमा करने को कहा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement