profilePicture

एसकेएमसीएच में तीन घंटे बिजली ठप

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में शनिवार की दोपहर चेंजर खराब होने के कारण तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. इस बीच जेेनेरेटर का कनेक्शन भी काट दिया गया था. चेंजर बनने के बाद बिजली व्यवस्था शुरू हो सकी. इस बीच इमरजेंसी में इलाज कर रहे नर्स व डॉक्टर बरामदे में ही इलाज शुरू कर दिये. मरीजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2017 10:35 AM
मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में शनिवार की दोपहर चेंजर खराब होने के कारण तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. इस बीच जेेनेरेटर का कनेक्शन भी काट दिया गया था. चेंजर बनने के बाद बिजली व्यवस्था शुरू हो सकी. इस बीच इमरजेंसी में इलाज कर रहे नर्स व डॉक्टर बरामदे में ही इलाज शुरू कर दिये. मरीजों व परिजनों के साथ डॉक्टरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा . एक सप्ताह में यह तीसरा मौका है जब एसकेएमसीएच में बदइंतजामी देखने को िमला है.
मेडिसीन के डॉ गणेश पासवान ने इमरजेंसी के बरामदे में ही कई मरीजों को देखा. ऐसी ही स्थिति लगभग सभी वार्डों की थी. खासकर पीआइसीयू, आइसीयू व सीसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों को गर्मी से बुरा हाल था. बताया गया कि चेंजर खराब होने के कारण दोपहर करीब डेढ़ बजे बिजली चली गयी. सुबह की ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य मैनेजर ने बिजली मिस्त्री से इसकी शिकायत की. मिस्त्री पहुंचा. इसके बाद तकनीशियन को बुलाना पड़ा. शाम करीब चार बजे चेंजर ठीक होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी. इसके बाद मरीजों के साथ परिजनों व अस्पतालकर्मियों ने राहत की सांस ली.
चेंजर खराब होने की वजह से बिजली कट गयी थी. करीब शाम चार बजे चेंजर ठीक होने के बाद बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गयी.
सचिन कुमार चंचल, स्वास्थ्य मैनेजर, एसकेएमसीएच

Next Article

Exit mobile version