शीघ्र शुरू होगी हवाई सेवा: अब अपने शहर से उड़ान भरने को रहें तैयार

मड़वन: जिलावासियों के लिए खुशखबरी है. पताही हवाई अड्डे से जल्द ही आप उड़ान भर सकेंगे. इसके लिए 60 करोड़ रुपये का आवंटन हो गया है. सर्वे के लिए अगले दो दिनों में ही केंद्रीय टीम आ रही है. नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा ने यह बात कही. वे पताही स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2017 10:37 AM
मड़वन: जिलावासियों के लिए खुशखबरी है. पताही हवाई अड्डे से जल्द ही आप उड़ान भर सकेंगे. इसके लिए 60 करोड़ रुपये का आवंटन हो गया है. सर्वे के लिए अगले दो दिनों में ही केंद्रीय टीम आ रही है. नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा ने यह बात कही. वे पताही स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में शनिवार को आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे. मंत्री ने कहा कि हवाई अड्डे के रनवे के लिए मात्र अब पांच सौ मीटर जमीन ही चाहिए. इसके चालू होने से मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार की सभी जिले हवाई सेवा से जुड़ जायेंगे. उत्तर बिहार की राजधानी कहे जानेवाले मुजफ्फरपुर के विकास के लिए तो एयरपोर्ट वरदान साबित होगा.
चौतरफा होगा विकास
पर्यटन मंत्री प्रमोद गुप्ता ने कहा कि मुजफ्फरपुर के चौतरफा विकास के लिए वे कृतसंकल्पित हैं. वे मंत्री सुरेश शर्मा के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेंगे. सांसद अजय निषाद ने कहा कि स्मार्ट सिटी का जो सपना था वह पूरा हुआ. कुढनी विधायक केदार गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी ने समाज के हर वर्ग को बराबर सम्मान दिया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता संजय कुमार टूटू व संचालन मुखिया संजय कुमार ने की. मौके पर जिलाध्यक्ष रामसूरत राय, पूर्व जिलाध्यक्ष चंदा देवी, उपमेयर मानमर्दन शुक्ला, उपमुखिया इंदु देवी, सुनीता सहनी, सत्यप्रकाश भारद्वाज, दिवाकर शर्मा
, संजीव कुमार बिट्टू, गोपाल मिश्रा, कमलेश पासवान, मिश्रीलाल साह आदि मौजूद थे. इससे पूर्व जिला पार्षद कुमोद पासवान के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने संजय कुमार उर्फ टूटू को लघु उद्योग का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया.
2011 में शुरू हुई थी कवायद
2011 में भी पताही हवाई अड्डे को चालू करने की कवायद हुई थी. सेना ने एयरपोर्ट पर फाइटर विमान उतारने के लिए एयरपोर्ट के एरिया विस्तार करने का योजना तैयार की थी, लेकिन इसके लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं होने से मामला अटक गया था.
बनेगा ग्रेटर मुजफ्फरपुर
श्री शर्मा ने कहा कि मुजफ्फरपुर को ग्रेटर मुजफ्फरपुर बनाने का सपना भी जल्द पूरा होगा. इसके लिए छोटे-छोटे शहरों को नगर पंचायत बनाने के लिए सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शहर में जलजमाव से निजात के लिए मास्टर नाले का निर्माण दो दिनों में शुरू कर दिया जायेगा. मनका मन व रोहुआ मन को बड़ी नदी से जोड़ कर सिंचाई की व्यवस्था करायी जायेगी. रौतिनिया कूड़ा डंपिंग प्लांट से जैविक खाद तैयार की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version