शव ले जाने के लिए एंबुलेन्स उपलब्ध नहीं कराये जाने पर फूटा गुस्सा, लोगों ने की तोड़फोड़, देखें वीडियो

मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल से घर ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा एंबुलेन्स उपलब्ध नहीं कराये जाने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उग्र लोगों ने अस्पताल के अंदर और बाहर जमकर बवाल काटा. जानकारी के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा नर्सरी इलाके के लोगों द्वारा अस्पताल प्रशासन से शव को घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2017 9:03 PM

मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल से घर ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा एंबुलेन्स उपलब्ध नहीं कराये जाने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उग्र लोगों ने अस्पताल के अंदर और बाहर जमकर बवाल काटा. जानकारी के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा नर्सरी इलाके के लोगों द्वारा अस्पताल प्रशासन से शव को घर ले जाने के लिए एंबुलेन्स उपलब्ध कराये जाने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उग्र लोगों का कहना था कि शव लेकर घंटों इंतजार करने के बावजूद अस्पताल प्रशासन की ओर से एंबुलेन्स उपलब्ध नहीं कराया गया.

शव लेकर घंटों अस्पताल में रुके आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की और उपद्रव मचाया. लोगों ने कई एंबुलेन्स को तोड़ डाला. सिविल सर्जन कार्यालय में भी जमकर तोड़फोड़ की. आक्रोशित लोगों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजे एवं सिविल सर्जन के खिलाफ करवाई की मांग को लेकर लोगों ने सदर अस्पताल रोड को दो घंटे तक जाम कर हंगामा किया. सड़क पर टायर जलाकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने सख्त तेवर अपनाते हुए सड़क जाम हटा दिया. लेकिन, आक्रोशित लोग देर शाम तक मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर सदर अस्पताल के पास ही जमे रहे. शौच के लिए गये सदर थाने के भिखनपुरा नर्सरी मोहल्ला निवासी 12 वर्षीय रोहित कुमार की मौत पानी से भरे गड्ढे में गिर कर डूब जाने से हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version