छात्रों के नाम से जाने जायेंगे पौधे

मुरौल: तिरहुत कृषि कॉलेज के छात्रावास परिसर में रविवार को एनएसएस की स्थापना दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया. इसमें कृषि स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने एक-एक पौधे लगाये. इस अवसर पर आरएयू के निदेशक (अनुसंधान) डॉ जेपी उपाध्याय ने इसका शुभारंभ किया. इस दौरान 62 छात्र-छात्राओं ने पौधे लगाये. निदेशक ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2017 10:01 AM
मुरौल: तिरहुत कृषि कॉलेज के छात्रावास परिसर में रविवार को एनएसएस की स्थापना दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया. इसमें कृषि स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने एक-एक पौधे लगाये. इस अवसर पर आरएयू के निदेशक (अनुसंधान) डॉ जेपी उपाध्याय ने इसका शुभारंभ किया. इस दौरान 62 छात्र-छात्राओं ने पौधे लगाये.
निदेशक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है. ग्लोबल वार्मिंग के चलते पर्यावरण दूषित होने लगा है. उन्होंने बताया कि तिरहुत कृषि कालेज में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम किये जा रहे हैं.

एक पौधा एक विद्यार्थी अभियान के तहत छात्रों ने पौधे लगाये हैं. यहां पढ़ने के दौरान छात्र-छात्राएं इनकी देखभाल करेंगे. इन पौधों को इन्हीं छात्रों के नाम से ही जाना जायेगा. यहां प्रभारी प्राचार्य डॉ केके सिन्हा, निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉ पीपी सिंह, डॉ एलएम यादव, डॉ राजेश कुमार, डॉ रामकुमार चौधरी, डॉ अरुण पासवान, डॉ विक्रम भारती, डॉ एलएन सिंह, डॉ संजय सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version