साहबों का आदेश बेअसर, राह रोक रहे बालू-गिट्टी

मुजफ्फरपुर : ट्रैफिक के बढ़ते दबाव के कारण शहर वैसे ही जाम की समस्या से जूझ रहा है. शहर में आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों के साथ जाम की बड़ी वजह सड़क पर रखी निर्माण सामग्री भी है. शहर के एक दर्जन से अधिक प्रमुख सड़कों पर ईंट, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2017 10:02 AM
मुजफ्फरपुर : ट्रैफिक के बढ़ते दबाव के कारण शहर वैसे ही जाम की समस्या से जूझ रहा है. शहर में आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों के साथ जाम की बड़ी वजह सड़क पर रखी निर्माण सामग्री भी है. शहर के एक दर्जन से अधिक प्रमुख सड़कों पर ईंट, गिट‍्टी व बालू का ढेर है. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.

निर्माण सामग्री सड़क पर रखने से सड़क की चौड़ाई घटती जा रही है. हालांकि, इस पर रोक लगाने के लिए एक साल पहले प्रमंडलीय आयुक्त के आदेश पर नगर निगम प्रशासन की ओर से अभियान चलाया गया. इस दौरान दो हजार लोगों पर एक-एक हजार रुपये जुर्माना लगाया गया था. लेकिन यह अभियान 15 दिन में ही थम गया था. साहबों का आदेश ठंडे बस्ते में चला गया.

लोग खुलेआम सड़कों पर निर्माण सामग्री रख कर भवन निर्माण करा रहे हैं. नगर निगम ने एक बार फिर इस पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया है. लेकिन पहले दिन ही आदेश बेअसर दिखा. मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के प्रतिनियुक्त होने के बाद अभियान चलाया जायेगा. अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रभारी नूर आलम ने बताया कि सोमवार से निगम प्रशासन की टीम अतिक्रमण करनेवालों पर जुर्माना करेगी.