पंडित दीनदयाल से युवा लें राष्ट्रीयता की प्रेरणा
मुजफ्फरपुर : भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से रविवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया. जूरन छपरा स्थित भाजपा कार्यालय में हुए कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक राम कुमार मिश्रा ने पंडित दीन दयाल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि वे एक महान चिंतक व संगठनकर्ता […]
मुजफ्फरपुर : भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से रविवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया. जूरन छपरा स्थित भाजपा कार्यालय में हुए कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक राम कुमार मिश्रा ने पंडित दीन दयाल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि वे एक महान चिंतक व संगठनकर्ता थे.
भारत की सनातन विचार धारा को आगे ले जाने में उनका अहम योगदान है.पंडित दीन दयाल जी से प्रेरणा लेकर हमें राष्ट्रीयता का अलख जगाना चाहिए.
मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना तुफेल कादरी, मनपृत सिंह, मो जावेद आलम, मो महफिल आजम,खालिद कमाल, मआज आरफी, नौशाद अहमद, मुजाहिद नैय्यर, जमाल हुसैन, साकिब जमाली, मुन्नी खातून, नुसरत जहां, गोविंद कुमार, इमरान, हामिद रजा टुन्ना, फारूक अहमद, मसदुल हसन गूड्डू,मो एजाज, मो अरमान, अब्दुल रसीद, जावेद मंसूरी आदि मौजूद थे.