दुर्गा पूजा शुरू, बिजली से नहीं मिली राहत

मुजफ्फरपुर: दुर्गा पूजा में सरकार व जिला प्रशासन की ओर से फूल बिजली देने का निर्देश है. लेकिन, एस्सेल की जर्जर व्यवस्था के कारण लोगों को बिजली समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है. पूजा शुरू हुए चार दिन हो गये. पूजा में लोग उपवास में हैं. इस भीषण गर्मी में भी लगातार बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2017 10:03 AM
मुजफ्फरपुर: दुर्गा पूजा में सरकार व जिला प्रशासन की ओर से फूल बिजली देने का निर्देश है. लेकिन, एस्सेल की जर्जर व्यवस्था के कारण लोगों को बिजली समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है. पूजा शुरू हुए चार दिन हो गये. पूजा में लोग उपवास में हैं. इस भीषण गर्मी में भी लगातार बिजली की आंख मिचौनी चल रही है. वहीं एस्सेल की ओर से प्रतिदिन मेंटेनेंस के नाम पर दो-तीन फीडर की बिजली तीन से चार घंटे तक बाधित रहती है. जबकि मेंटेनेंस काम पूजा शुरू होने से पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था.

शहर के रामदयालु नगर व एसकेएमसीएच ग्रिड में मेंटेनेंस का काम पूजा तक खत्म कर लिया गया. लेकिन एस्सेल का मेंटेनेंस अब तक चल रहा है. इससे प्रतिदिन किसी ना किसी इलाके में बिजली संकट की स्थिति रह रही है.

रामदयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड में जब 50 एमवीए का एक पावर ट्रांसफॉर्मर बंद था, तो आपूर्ति कम थी. लेकिन, अब यह चालू हो चुका है. बावजूद इस ग्रिड पर लोड कम रहता है. सूत्रों के मुताबिक पावर ट्रांसफॉर्मर चालू होने के बाद ग्रिड पर दिन में 50 व शाम को मुश्किल से 60 मेगावाट का लोड रहता है. जबकि पहले इस ग्रिड से एस्सेल 75 से 80 मेगावाट बिजली लेता था.

Next Article

Exit mobile version