महंगाई में बिगड़ा बजट
* कई दिनों से तिमूल नहीं कर रही आधा लीटर के पैकेट की सप्लाईमुजफ्फरपुर : आधा लीटर वाला दूध के पैकेट शहर के सुधा मिल्क पार्लरों से गायब हो गये हैं. करीब एक सप्ताह से लोगों को आधा लीटर वाला दूध नहीं मिल रहा है. पार्लर से लोग निराश होकर लौट रहे हैं. तिमुल से […]
* कई दिनों से तिमूल नहीं कर रही आधा लीटर के पैकेट की सप्लाई
मुजफ्फरपुर : आधा लीटर वाला दूध के पैकेट शहर के सुधा मिल्क पार्लरों से गायब हो गये हैं. करीब एक सप्ताह से लोगों को आधा लीटर वाला दूध नहीं मिल रहा है. पार्लर से लोग निराश होकर लौट रहे हैं. तिमुल से आधा लीटर वाला दूध नहीं मिलने के कारण लोगों को मजबूरी में एक लीटर वाले दूध की खरीदारी करनी पड़ रही है.
इस कारण अकेले रहने वाले छात्र व नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को परेशानी हो रही है. कम पैसे कमाने वाले लोगों का तो बजट ही बिगड़ गया है. ऐसी स्थिति रही तो लोगों को महीने में चार सौ से पांच सौ रुपये अधिक बजट का बोझ पड़ेगा.
सुधा मिल्क पार्लर संचालकों का कहना है कि करीब एक सप्ताह से शादी व त्योहार के कारण आधा लीटर वाले दूध की आपूर्ति नहीं की जा रही है. काफी लोग वापस चले जाते हैं. लोगों का कहना है कि आधा लीटर दूध खरीदने के बजाये एक लीटर दूध खरीदना पड़ रहा है. आधा लीटर उपयोग होता है. आधा लीटर किसी तरह खपत करना पड़ रहा है. इस कारण अनावश्यक पैसे भी खर्च हो रहे हैं. इधर, लोगों को गरमी से भी परेशानी बढ़ रही है. अधिक दूध का खपत नहीं हो पाता है. शेष बचा दूध खराब हो जाता है.
तिमुल के प्रबंध निदेशक विजय कुमार भी आधा लीटर वाला दूध बाजार में कम आपूर्ति की बात स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि शादी के समय एक लीटर वाले दूध की आपूर्ति अधिक होती है. वहीं फेस्टिवल सीजन में एक लीटर दूध की आपूर्ति अधिक की जाती है. हालांकि, आधा लीटर वाले दूध को बंद नहीं किया गया है. लोगों की परेशानी को देखते हुए आधा लीटर वाले दूध की आपूर्ति की जायेगी. मिल्क पार्लरों के सभी प्रकार के दूध के डिमांड पर ध्यान दिया जायेगा.