250 अपराधियों को सजा दिलाने के लिए अभियान चलायेगी पुलिस

मुजफ्फरपुर .स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा के बाद भी शातिर अपराधियों को जमानत मिलने से पुलिस महकमा परेशान है. आर्म्स एक्ट, लूट और हत्या जैसे गंभीर 170 आपराधिक कांडों में स्पीडी ट्रायल के तहत अपराधियों को सजा दिलाने के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने अभियान चलाने का निर्णय लिया है. दुर्गा पूजा और मुहर्रम के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 10:19 AM
मुजफ्फरपुर .स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा के बाद भी शातिर अपराधियों को जमानत मिलने से पुलिस महकमा परेशान है. आर्म्स एक्ट, लूट और हत्या जैसे गंभीर 170 आपराधिक कांडों में स्पीडी ट्रायल के तहत अपराधियों को सजा दिलाने के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने अभियान चलाने का निर्णय लिया है.

दुर्गा पूजा और मुहर्रम के बाद इसे अमलीजामा पहनाया जायेगा. छह माह के अंदर करीब 250 अपराधियों को सजा दिलाने का लक्ष्य है. एसएसपी ने बताया कि मॉनिटरिंग सेल की बैठक कर रणनीति बनायी गयी है. स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा के बाद भी शातिर अपराधियों के जमानत पर छूट जाने के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. सभी एपीपी, डीपीओ व एडीपीओ के साथ बैठक की जायेगी. स्पीडी ट्रायल के हर मामले में प्रतिदिन गवाही करायी जायेगी. मॉनीटरिंग के लिए एएसपी राजीव रंजन को अधिकृत किया गया है.

एसएसपी ने बताया कि सदर थाने के भगवानपुर में अपराधियों ने बस कंडक्टर संजय की हत्या कर चार लाख रुपये की लूट और मीनापुर में फाइनेंसकर्मी की हत्या व लूट को अंजाम देने वाले मोरब्बा गैंग के 15 अपराधियों की गिरफ्तारी 15 नवंबर 2016 को की गयी थी. इसके बाद सभी को जेल भेज स्पीडी ट्रायल चलाने की अनुशंसा की गयी थी. इस गैंग के शेखर कुमार समेत दो अपराधी जमानत पर छूट गये.

Next Article

Exit mobile version