कोर्ट के आदेश पर कांटी में चुनाव: मुकेश प्रमुख, रेखा देवी बनीं उपप्रमुख

कांटी: मुकेश कुमार पांडेय कांटी के नये प्रमुख व रेखा देवी उपप्रमुख चुनी गयी हैं. मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में हुए प्रमुख के चुनाव में मुकेश कुमार पांडेय ने प्रमिला देवी को 19 मतों से हरा दिया. मुकेश को जहां 24 मत मिले, वहीं प्रमिला को पांच मतों से ही संतोष करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 10:23 AM
कांटी: मुकेश कुमार पांडेय कांटी के नये प्रमुख व रेखा देवी उपप्रमुख चुनी गयी हैं. मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में हुए प्रमुख के चुनाव में मुकेश कुमार पांडेय ने प्रमिला देवी को 19 मतों से हरा दिया. मुकेश को जहां 24 मत मिले, वहीं प्रमिला को पांच मतों से ही संतोष करना पड़ा. एक मत अवैध घोषित हुआ. उप प्रमुख के चुनाव में रेखा देवी को 22 मत मिले.

वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी मो हुसैन अंसारी सात मत ही हासिल कर सके. इस चुनाव में भी एक मत अवैध घोषित हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ पश्चिमी रंजीता की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ.

पर्यवेक्षक की भूमिका अपर समाहर्ता राजस्व डॉ रंगनाथ चौधरी ने निभायी. चुनाव में मुकेश पांडेय के प्रस्तावक सज्जन साह व समर्थक दिनकर सिंह बने. वहीं, रेखा देवी के प्रस्तावक रामाशीष राम व समर्थक प्रमोद कुमार पांडेय थे. इस बार गड़बड़ी न हो, इसके लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version