मौत से आक्रोशित लोगों ने किया कोल्हुआ जाम

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ चौक पर शुक्रवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला कर पुरानी मोतिहारी रोड को तीन घंटे तक जाम कर दिया. बीच सड़क पर ही सुनील श्रीवास्तव के शव को रख कर प्रदर्शन किया गया. लोगों का आरोप था कि पुलिस आरोपित को बचा रही है. इधर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2014 10:28 AM

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ चौक पर शुक्रवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला कर पुरानी मोतिहारी रोड को तीन घंटे तक जाम कर दिया. बीच सड़क पर ही सुनील श्रीवास्तव के शव को रख कर प्रदर्शन किया गया.

लोगों का आरोप था कि पुलिस आरोपित को बचा रही है. इधर, तीन घंटे सड़क जाम रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मृतक के भाई मंटू का कहना था कि शव पर चाकू के भी निशान थे. लेकिन सही तरीके से जांच नहीं की गयी. उनलोगों पर पूर्व से रास्ता के लिए जमीन देने का दबाव बनाया जा रहा था.

न्याय नहीं मिलने पर वे लोग कोर्ट भी जा सकते हैं. दोपहर 12 बजे के आसपास स्थानीय मुखिया के हस्तक्षेप से जाम को हटाया जा सका. इधर, दीपक श्रीवास्तव का कहना था कि उन्हें जान बूझ कर फंसाया जा रहा है. यहां बता दें कि कांटी थाना क्षेत्र के हिमालय होटल के समीप से बुधवार को सुनील श्रीवास्तव का शव बरामद किया गया था.

Next Article

Exit mobile version