14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किताबें आयी नहीं, वितरण का बना प्लान

मुजफ्फरपुर: किताब बच्चों व शिक्षकों के लिए पहले बन गयी है. आखिर कब किताबें आयेंगी, कहना मुश्किल है. कई बार तिथि निर्धारित होने के बाद भी बिहार स्टेट टेक्स्ट बुक पब्लिशिंग कॉरपोरेशन ने किताबें नहीं दीं. ऐसे में आगे प्रखंड मुख्यालयों में कब किताबें आयेंगी, कब संकुल स्कूलों में किताबें पहुंचेंगी. स्कूलों में कब पहुंचेंगी. […]

मुजफ्फरपुर: किताब बच्चों व शिक्षकों के लिए पहले बन गयी है. आखिर कब किताबें आयेंगी, कहना मुश्किल है. कई बार तिथि निर्धारित होने के बाद भी बिहार स्टेट टेक्स्ट बुक पब्लिशिंग कॉरपोरेशन ने किताबें नहीं दीं. ऐसे में आगे प्रखंड मुख्यालयों में कब किताबें आयेंगी, कब संकुल स्कूलों में किताबें पहुंचेंगी. स्कूलों में कब पहुंचेंगी. अब भी सब असमंजस में है.

डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा सह सर्वशिक्षा अभियान मो असगर अली ने बताया कि एक अक्तूबर को रविवार है. दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर सभी स्कूलों का कार्यक्रम है. इसमें सभी अधिकारी व्यस्त हैं. इसके बाद चार अक्तूबर के बाद किताबें आने की सूचना मिल रही है, लेकिन कुछ नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि, सितंबर में दो तिथि फेल हो चुकी है. राज्य स्तर से 21 सितंबर को किताब आने की सूचना थी. फिर 25 सितंबर को किताब आने की सूचना मिली. अब किताब आने के बाद भी कुछ कहा जा सकता है.

हालांकि, विभाग ने वितरण का प्लान स्टेट लेवल से बना दिया है. किताबें प्रखंड मुख्यालय आयेंगी. सीआरसी पर किताबें जायेंगी, फिर स्कूल के एचएम इसे प्राप्त करेंगे. सभी बीइओ से किताब रिसीव कौन करेगा, इसकी जानकारी मांग ली गयी है. किसी भी हाल में किताब डंप नहीं करना है. किताब स्कूल तक आये, जितनी जल्दी हो सके, इसे बच्चों को दी जाये. जवाबदेही तय कर दी गयी है. विभाग से डीइओ, डीपीओ व बीइओ की जवाबदेही तय है. इसी के तहत काम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें