पैक्स गोदाम से मिली लूट की 20 टन चायपत्ती
मुजफ्फरपुर/कुढ़नी : मनियारी स्थित ट्राइजेंट पब्लिक स्कूल के समीप 25 अप्रैल को चायपत्ती लदे ट्रक लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. लूट में जदयू नेता सह तुर्की ओपी क्षेत्र के चढुआ पैक्स अध्यक्ष नवल किशोर यादव व उनके पुत्र लालू राय की संलिप्तता सामने आयी है. दोनों फरार हैं. पुलिस ने लूटी गयी […]
मुजफ्फरपुर/कुढ़नी : मनियारी स्थित ट्राइजेंट पब्लिक स्कूल के समीप 25 अप्रैल को चायपत्ती लदे ट्रक लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. लूट में जदयू नेता सह तुर्की ओपी क्षेत्र के चढुआ पैक्स अध्यक्ष नवल किशोर यादव व उनके पुत्र लालू राय की संलिप्तता सामने आयी है. दोनों फरार हैं.
पुलिस ने लूटी गयी 20 टन चायपत्ती को चढुआ पैक्स के सरकारी गोदाम से बरामद कर लिया है. चायपत्ती की कीमत करीब 50 लाख रुपये बतायी जा रही है. गोदाम से एक माह पूर्व मनियारी थाना क्षेत्र से लूटा चावल भी बरामद हुआ है.
पुलिस पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, शनिवार की दोपहर सदर ए इंस्पेक्टर डॉ शंकर झा को सूचना मिली की लूटा गया ट्रक चढुआ पैक्स के सरकारी गोदाम के पास देखा गया था. उन्होंने इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी.
बाद में उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें मनियारी थानाध्यक्ष जय किशोर, फकुली थानाध्यक्ष रमण कुमार, कुढ़नी थानाध्यक्ष विकास कुमार व तुर्की ओपी प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना शामिल थे. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गोदाम में ताला लगा था.
* बागडोगरा से इंदौर जा रहा था ट्रक
चायपत्ती लदा ट्रक बागडोगरा (असम) से इंदौर जा रहा था. इस दौरान 25 अप्रैल को ट्राइजेंट स्कूल के समीप ट्रक को लूट लिया गया. बताया जाता है कि नवल किशोर यादव व उसके पुत्र लालू राय ने सहयोगियों के साथ मिल कर पहले दस चक्का ट्रक से उस ट्रक को ओवरटेक किया. फिर चालक व खलासी को नशा खिलाकर बेहोश कर दिया. बाद में दोनों को साहेबगंज थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया, जहां स्थानीय लोगों की नजर उन पर पड़ी. इसकी सूचना साहेबगंज थाना पुलिस को दी गयी.
* गुत्थी सुलझाने में चालक व खलासी अहम
लूट का सामान चढुआ पैक्स के सरकारी गोदाम में होने की सूचना प्राप्त होने के बाद ट्रक के चालक व खलासी को पुलिस मौके पर ले गयी. वहां पहुंचते ही दोनों ने घटना वहीं होने की पुष्टि की. इसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया. फिर गोदाम का ताला तोड़ने का निर्णय लिया गया.
* एक माह पूर्व लूटा था चावल
गोदाम से पुलिस ने 22 बैग चावल भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार यह चावल भी लूट का ही है. इसे एक माह पूर्व मनियारी थानाक्षेत्र के भुजंगी चौक स्थित बाबा लाइन होटल के समीप लूटे गये ट्रक से उतारा गया था. इस मामले में मनियारी थाना में प्राथमिकी भी दर्ज है.
* गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
लूट में जदयू नेता व चढुआ पैक्स अध्यक्ष नवल किशोर यादव व उसके पुत्र लालू राय का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उनके धरमुहा स्थित आवास पर भी छापेमारी की. हालांकि, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका. पुलिस ने उनके घर से भी काफी मात्र में चावल बरामद किया है. बरामद चावल को पुलिस अपने साथ ले गयी, ताकि उसे लूटे गये चावल से मिलान किया जा सके.
बताया जाता है कि लालू राय पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति का रहा है. वहीं नवल किशोर यादव जिला जदयू से जुड़े हुए हैं. उनके घर पर जिला जदयू के उपाध्यक्ष का बोर्ड भी लगा हुआ है. पुलिस दोनों पिता-पुत्र के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने में जुट गयी है.
* बीडीओ के आदेश से टूटा ताला
सदर ए इंस्पेक्टर ने पूरे मामले की जानकारी दूरभाष पर बीडीओ अशोक कुमार सिंह को दी. सूचना पाकर श्री सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे. उनके आदेश पर पुलिस ने गोदाम का ताला तोड़ा. गोदाम के अंदर पुलिस ने 20 टन चायपत्ती व 22 बैग चावल बरामद किया.
* चायपत्ती की कीमत 50 लाख रुपये
* मनियारी से लूटा गया 22 बैग
* चावल भी मिला
* नवल के बेटे लालू राय का भी आया नाम
* गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
– चायपत्ती लूट मामले में चढुआ पैक्स अध्यक्ष नवल किशोर यादव व उनके पुत्र लालू राय का नाम सामने आ रहा है. दोनों की मनियारी में चावल लूट में भी संलिप्तता रही है. दोनों को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
अनोज कुमार, डीएसपी पश्चिमी, मुजफ्फरपुर.