अमनौर बाजार की घटना, पूर्व सरपंच के पुत्र की गोली मार कर हत्या
औराई:अतरार पंचायत के माधोपुर गांव निवासी पूर्व सरपंच सह भाजपा कार्यकर्ता दिनेश प्रसाद सिंह के पुत्र राघवेंद्र कुमार(24) की शुक्रवार की रात अमनौर बाजार में गोली मार कर उसके दोस्त ने हत्या कर दी. गोली मारनेवाले ने ही राघवेंद्र को एक अन्य दोस्त की मदद से शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां […]
औराई:अतरार पंचायत के माधोपुर गांव निवासी पूर्व सरपंच सह भाजपा कार्यकर्ता दिनेश प्रसाद सिंह के पुत्र राघवेंद्र कुमार(24) की शुक्रवार की रात अमनौर बाजार में गोली मार कर उसके दोस्त ने हत्या कर दी. गोली मारनेवाले ने ही राघवेंद्र को एक अन्य दोस्त की मदद से शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद राघवेंद्र के दाेनों दोस्त शव छोड़ कर फरार हो गये. अस्पताल कर्मियों ने इसकी सूचना दिनेश प्रसाद को दी. उसके बाद परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे. इसकी सूचना औराई थाने को दी. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार को मृतक के पिता पूर्व सरपंच दिनेश प्रसाद सिंह ने बयान दर्ज कराया. इसमें गांव के ही धीरज कुमार समेतचार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है.
सूत्रों के अनुसार, राघवेंद्र व उसके चार साथी शुक्रवार की देर शाम घूमने के लिए मां चामुंडा स्थान गये थे. लौटने के क्रम में सभी ने अमनौर बाजार पर एकत्रित होकर नाश्ता किया. इसी क्रम में धीरज कुमार ने पिस्टल से हवा में फायरिंग कर दी. राघवेंद्र ने उसे फायरिंग नहीं करने की सलाह दी. इसी क्रम में उसने दूसरी गोली उसके पेट में मार दी.