डेढ़ माह बाद भी नहीं मिला हत्यारे का कोई सुराग

मुजफ्फरपुर: सफाईकर्मी बिट्टू मल्लिक हत्याकांड के डेढ़ माह बाद भी पुलिस हत्यारे का सुराग नहीं जुटा पायी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिट्टू की हत्या होने की बात डॉक्टरों ने बतायी थी. उसके सिर व गले पर चोट के निशान मिले थे. रिपोर्ट आने के दो माह बाद भी पुलिस को हत्यारे का पता नहीं चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 11:24 AM
मुजफ्फरपुर: सफाईकर्मी बिट्टू मल्लिक हत्याकांड के डेढ़ माह बाद भी पुलिस हत्यारे का सुराग नहीं जुटा पायी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बिट्टू की हत्या होने की बात डॉक्टरों ने बतायी थी. उसके सिर व गले पर चोट के निशान मिले थे. रिपोर्ट आने के दो माह बाद भी पुलिस को हत्यारे का पता नहीं चल पाया है. परिजन के गोल-मटोल बयान से पुलिस जांच धीमी पड़ गयी है.

जांच अधिकारी जमादार सुमेरू सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को फिर से थाने बुला उसका बयान दर्ज किया गया था. उसके दोस्तों से भी पूछताछ की गयी थी. मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. बिट्टू मल्लिक के शव मिलने से तीन दिन पहले उसके मोबाइल का लोकेशन दूसरे शहरों में मिला है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है.

आठ अगस्त को मिला था शव: संजय सिनेमा के पास के रहने वाले बिट्टू मल्लिक का आठ अगस्त की सुबह ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी के बंद कमरे से शव बरामद हुआ था. शव की पहचान न हो, इसके लिए हत्यारों ने तेजाब से जला दिया था. शव बरामदगी से सात दिन पूर्व वह घर से गायब हो गया था. उसके पिता सुरेश ने थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.