फिर लापरवाही: बरौनी से खुलने के साथ ही आने लगी तेज आवाज, टूटी वेल्डिंग के साथ 100 किमी तक दौड़ी अवध-असम एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर: डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जानेवाली अवध असम एक्सप्रेस (15909) के यात्री सोमवार को उस समय सहम गये, जब चलती ट्रेन में अचानक तेज आवाज निकलने लगी. बरौनी से गाड़ी के खुलते ही स्लीपर कोच संख्या सात के चक्के के पास से तेज आवाज आने लगी. कुछ दूर तक ट्रेन के चलने के बाद भी जब […]
मुजफ्फरपुर: डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जानेवाली अवध असम एक्सप्रेस (15909) के यात्री सोमवार को उस समय सहम गये, जब चलती ट्रेन में अचानक तेज आवाज निकलने लगी. बरौनी से गाड़ी के खुलते ही स्लीपर कोच संख्या सात के चक्के के पास से तेज आवाज आने लगी. कुछ दूर तक ट्रेन के चलने के बाद भी जब आवाज कम नहीं हुई, तो यात्रियों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी.
समस्तीपुर जंक्शन पर गाड़ी के पहुंचने पर आवाज निकलने की जांच-पड़ताल की गयी, लेकिन गड़बड़ी नहीं पकड़ी जा सकी. समस्तीपुर से गाड़ी के खुलने के बाद भी तेज आवाज निकलती रही.
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन के इन करते ही पासिंग प्वाइंट पर इसकी जांच-पड़ताल की गयी. पता चला कि बोगी के नीचे बासपॉट कवर की वेल्डिंग टूट गयी है. इसके बाद गाड़ी को करीब 25 मिनट तक रोक कर उसे ठीक किया गया. रात में आठ बजे के बाद ट्रेन हाजीपुर के लिए रवाना हुई.
