पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा तब दर्ज करायी प्राथमिकी

कटरा : कटरा गैंगरेप मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कमजोर वर्ग की डीएसपी ममता कल्याणी पूरे मामले की जांच काे शहर आयेंगी. एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि किशोरी से गैंगरेप के बाद मामले को दबाने के लिए दो दिनों तक गांव में पंचायत किया गया. पीड़िता के परिजनों को मामला सलटाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 11:25 AM
कटरा : कटरा गैंगरेप मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कमजोर वर्ग की डीएसपी ममता कल्याणी पूरे मामले की जांच काे शहर आयेंगी. एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि किशोरी से गैंगरेप के बाद मामले को दबाने के लिए दो दिनों तक गांव में पंचायत किया गया. पीड़िता के परिजनों को मामला सलटाने के लिए कई तरह के दबाव दिये गये. परिजन इतना डर गये थे कि वे कुछ बोलने को तैयार नहीं थे. एसएसपी ने बताया कि मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद थानेदार पीड़िता के घर गये. उन्हें पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया, उसके बाद पीड़िता के परिजन प्राथमिकी करने को तैयार हुए .
घटनास्थल का डीएसपी ने किया निरीक्षण : डीएसपी पूर्वी ने सोमवार को इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह व थानाध्यक्ष के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया.मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली.
हालांकि कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं थे. घटना के बाद गांव के लोगों के बीच कई चर्चाएं भी है. आरोपित और पंचायती करनेे वाले फरार है. बता दें कि 28 सितंबर की रात मेला देख कर लौट रही 14 साल की किशोरी से गैंगरेप कर वीडीयो वायरल कर दिया गया था. पीड़िता व उसके परिजनों ने आरोपितों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है.
पंचायती करने वालों पर हो चुकी है एफआइआर
मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव में भी एक रेप के मामले में पंचायती करने वालों पर एफआइआर हो चुकी है. पंचायत में मामले को दबाने का प्रयास करते हुए पीड़िता को पैसे लेकर मामले को रफा-दफा करने का दबाव डाला गया था, जिसमें एक जनप्रतिनिधि भी शामिल था.

Next Article

Exit mobile version