profilePicture

पोखर में जहर डालने से लाखों की मछलियां मरीं

मीनापुर: थाना क्षेत्र के तुरकी ब्राह्मण टोली गांव के पोखर में जहर डाल कर लाखों की मछली मार देने का मामला प्रकाश में आया है. वर्तमान में मरी हुईं मछलियों की कीमत पांच से छह लाख रुपये बतायी जा रही है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 10:26 AM

मीनापुर: थाना क्षेत्र के तुरकी ब्राह्मण टोली गांव के पोखर में जहर डाल कर लाखों की मछली मार देने का मामला प्रकाश में आया है. वर्तमान में मरी हुईं मछलियों की कीमत पांच से छह लाख रुपये बतायी जा रही है.

तुरकी पश्चिमी पंचायत के पूर्व पंसस वैद्यनाथ मिश्र का 23 कट्ठे की जमीन का प्लाॅट है. 12 कट्ठे में पोखर है. तुरकी पश्चिमी पंचायत के सरपंच के छोटे बेटे सुरेंद्र प्रसाद ने वैद्यनाथ मिश्र से अनुबंध पर जमीन ले रखी है. उन्होंने एक महीने पहले पोखर में जीरा डाला था. उन्होंने रोहू, कतला, नैनी, ब्रासकाट व कमलकाट मछली को तैयार किया था.

अभी तक सौ ग्राम से लेकर तीन सौ ग्राम तक मछलियों की साइज हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि स्थानीय असामाजिक तत्वों ने उनके पोखर में जहर डाल दिया है. इससे छह से सात क्विंटल मछलियां मर गयी हैं. सभी मछलियां ऊपर तैर रही हैं. मछली पालक ने बताया कि वह बुधवार को मीनापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करेंगे. अप्रैल तक इसमें बीस लाख रुपये की मछली तैयार हो जाती. उनके पास दो और पोखर है. उनको आशंका है कि असामाजिक तत्व उसको भी टारगेट कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version