बाढ़ से नहीं हो सकेगी रबी की बुआई
औराई: रून्नीसैदपुर के इब्राहिमपुर में टूटे बागमती के उत्तरी तटबंध से बागमती का पानी मनुषमारा नदी के रास्ते प्रखंड के धरहरवा, घनश्यामपुर, बभनगामा, नयागांव,भरथुआ, राजखंड उत्तरी, राजखंड दक्षिणी, औराई, रतवारा पश्चिमी, रतवारा पूर्वी, सिमरी आलमपुर, मथुरापुर बुजुर्ग, विशनपुर गोखुल समेत औराई की 18 पंचायतों की निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैल रहा है. प्रभात […]
औराई: रून्नीसैदपुर के इब्राहिमपुर में टूटे बागमती के उत्तरी तटबंध से बागमती का पानी मनुषमारा नदी के रास्ते प्रखंड के धरहरवा, घनश्यामपुर, बभनगामा, नयागांव,भरथुआ, राजखंड उत्तरी, राजखंड दक्षिणी, औराई, रतवारा पश्चिमी, रतवारा पूर्वी, सिमरी आलमपुर, मथुरापुर बुजुर्ग, विशनपुर गोखुल समेत औराई की 18 पंचायतों की निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैल रहा है.
इससे किसानों की उम्मीद पर पानी फिर गया है. धरहरवा पंचायत के किसान सह हम नेता राममिलन ठाकुर, किसान प्रमोद पूर्वे ने बताया कि रबी की बुआई कर दी थी, लेकिन बाढ़ ने एक बार फिर किसानों की कमर तोड़ दी. वहीं महेश स्थान के किसान बाबर अलीमी, औराई के विनोद यादव ने बताया कि पहले दस एकड़ में लगी धान की फसल नष्ट हो गयी. अब रबी की बुआई भी नहीं कर पायेंगे.
बाढ़ के दौरान में घर में रखे अनाज भी बह गया. अब खाने के लाले पड़ गये हैं. औराई के किसान लालबाबू सिंह, पवन पटेल, प्रमोद राय ने बताया कि धान के बाद अब गेहूं की उम्मीद भी नहीं की जा सकती है. राजखंड के किसान रजनीकांत शाही, रामखेतारी के जेयाउल इसलाम ने बताया कि अब तंबाकू के साथ सब्जी की फसल भी नहीं हो पायेगी.
इधर, बार-बार बाढ़ की मार झेल रहे किसान अब बांध की गुणवत्ता को लेकर सरकार से आर-पार की मूड में हैं. किसान नेता बेचन महतो ने बताया कि बांध टूटने के जिम्मेदार ठेकेदार व अभियंता को जब तक जेल भेजवाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है.