रेलवे मालगोदाम अधीक्षक के सुरक्षा गार्ड-मजदूर भिड़े
मुजफ्फरपुर/वैशाली: सोनपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर पड़नेवाले सराय रैंक प्वाइंट के मालगोदाम अधीक्षक के सुरक्षा गार्ड व मजदूर के बीच बुधवार को मारपीट हाे गयी. इससे आक्रोशित मजदूर हड़ताल पर चले गये. बाद में मुजफ्फरपुर से हाजीपुर जानेवाली एनएच 77 को जाम कर दिया. मजदूर मालगोदाम के अधीक्षक संजीत कुमार के तबादला की […]
मुजफ्फरपुर/वैशाली: सोनपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर पड़नेवाले सराय रैंक प्वाइंट के मालगोदाम अधीक्षक के सुरक्षा गार्ड व मजदूर के बीच बुधवार को मारपीट हाे गयी. इससे आक्रोशित मजदूर हड़ताल पर चले गये. बाद में मुजफ्फरपुर से हाजीपुर जानेवाली एनएच 77 को जाम कर दिया. मजदूर मालगोदाम के अधीक्षक संजीत कुमार के तबादला की मांग कर रहे थे.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सराय थानाध्यक्ष रमण कुमार ने मजदूरों से बातचीत की. उनकी समस्याओं को सुनने के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके आधे घंटे बाद जाम हटाया जा सका. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम रैक प्वाइंट के मजदूर मोहन पासवान से किसी काम को लेकर मालगोदाम अधीक्षक से कहा सुनी होने पर उनके बॉडी गार्ड से झड़प हो गयी.
उस वक्त लोगों ने मामला को शांत करा दिया. दूसरे दिन सुबह रैंक प्वाइंट पर सीमेंट का रैंक आया, तो लेबरों ने स्ट्राइक कर काम बंद कर दिया. इधर, माल गोदाम अधीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि कांड संख्या 135/2016 के नौ अभियुक्तों को जेल जाने से बौखलाये मुनसुनपुर गांव के कुछ लोगों के बहकाबे में आकर बराबर कुछ न कुछ नयी साजिश रची जा रही है.
जंक्शन पर वकील की मौत की प्राथमिकी दर्ज : मुजफ्फरपुर. जंक्शन पर वकील श्यामा प्रसाद सिंह उर्फ बबलू (42 वर्ष) की मौत की प्राथमिकी बुधवार को दर्ज की गयी. करजा थाना के बथनाराम निवासी बबलू के भाई रामाशंकर प्रसाद सिंह ने जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रामाशंकर के साथ बार एसोसिएशन के महासचिव सच्चिदानंद सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी थाने पहुंचा था. जीआरपी प्रभारी इंस्पेक्टर अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. मालूम हो कि जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर 30 सितंबर को हर्ट अटैक से अधिवक्ता श्यामा शंकर प्रसाद सिंह की मौत हो गयी थी. वे अपने परिवार के साथ टाटा-छपरा एक्सप्रेस से देवघर जाने के लिए जंक्शन पहुंचे थे.