हर्ट अटैक से क्राइम रीडर ने दम तोड़ा
मुजफ्फरपुर : एसएसपी विवेक कुमार के क्राइम रीडर मायानंद मिश्रा नहीं रहे. हर्ट अटैक से उनकी मौत प्रशांत हॉस्पिटल में बुधवार की सुबह हो गयी. मौत की सूचना मिलने पर एसएसपी, सिटी एसपी, नगर डीएसपी सहित पुलिस के सभी वरीय व कनीय पदाधिकारी प्रशांत अस्पताल पहुंच गये. दोपहर एक बजे एसकेएमसीएच में उनके शव का […]
मुजफ्फरपुर : एसएसपी विवेक कुमार के क्राइम रीडर मायानंद मिश्रा नहीं रहे. हर्ट अटैक से उनकी मौत प्रशांत हॉस्पिटल में बुधवार की सुबह हो गयी. मौत की सूचना मिलने पर एसएसपी, सिटी एसपी, नगर डीएसपी सहित पुलिस के सभी वरीय व कनीय पदाधिकारी प्रशांत अस्पताल पहुंच गये. दोपहर एक बजे एसकेएमसीएच में उनके शव का पोस्टमार्टम हुआ. इसके बाद पुलिस लाइन में शोक की सलामी देने के बाद शव को उनके पैतृक आवास दरभंगा के पोखरजिंडा भेज दिया गया है. उनके परिवार में पत्नी, दो पुत्र सुधीर कुमार, रंधीर कुमार व एक पुत्री प्रीति है. पुत्री प्रीति व दामाद संतोष झा चिकित्सक हैं.
बुधवार की अहले सुबह करीब 3.30 बजे क्राइम रीडर मायानंद मिश्रा के सीने में तेज दर्द हुआ. असहनीय दर्द के बाद भी वे स्वयं बाइक चलाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. इस बीच वे अपने स्थानीय परिजनों व काजीमुहम्मदपुर थाने में पदस्थापित अपने चचेरे दामाद गोविंद को भी फोन से सूचित कर दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें प्रशांत अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन प्रशांत अस्पताल ले गये. कुछ ही देर बाद उनके छोटे पुत्र रंधीर कुमार भी वहां पहुंच गये.
पुलिस लाइन में शोक सलामी
शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच ले जाया गया. दोपहर एक बजे पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन लाया गया. वहां अपराह्न सवा दो बजे एसएसपी विवेक कुमार, सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, नगर डीएसपी आशीष आनंद, पूर्वी डीएसपी गौरव पांडेय, पश्चिमी डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद, मेजर रामाकांत प्रसाद, राजू प्रधान सहित जिले के सभी थानेदार व पुलिस पदाधिकारियों ने शोक की सलामी दी. बिहार पुलिस एशोसिएशन (मुजफ्फरपुर) के जिलाध्यक्ष रामबालक यादव, मंत्री उमेश प्रसाद सिंह, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीत पासवान, उपाध्यक्ष गणेश साह, मंत्री मनोज यादव सहित लाइन में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों ने भी शोक की सलामी दी. सलामी के बाद शव को पैतृक गांव दरभंगा जिला के सकटपुर थानाअंतर्गत पोखरजिंडा गांव भेज दिया गया. वहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. वे भागलपुर सहित कई जिलों में तैनात रहे चुके थे.
आइसीयू में पहुंचने से पहले तोड़ दिया दम, पहुंचे वरीय अधिकारी
प्रशांत अस्पताल के चिकित्सक उन्हें इंजेक्शन देकर आइसीयू में भर्ती करने ले जा रहे थे. लेकिन वहां जाने से पहले ही सुबह करीब 5.30 बजे उनकी मृत्यु हो गयी. मामले की जानकारी एसएसपी सहित सभी पुलिस अधिकारियों को हो गयी. सूचना मिलते ही सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा सहित सभी पुलिस अधिकारी व पदाधिकारी प्रशांत हॉस्पिटल पहुंच गये.