आज चार घंटे आधे शहर की बिजली रहेगी गुल
मुजफ्फरपुर. मेंटेनेंस को लेकर गुरुवार को आधे शहर व एक चौथाई ग्रामीण इलाकों की बिजली चार घंटे बंद रहेगी. एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने यह जानकारी दी. इन फीडरों के बंद होने से एमआइटी, बैरिया, दामोदरपुर, ब्रह्मपुरा, जूरन छपरा, दाउदपुर कोठी, सिकंदरपुर, कंपनीबाग, सूतापट्टी, तिलक मैदान, बालूघाट, पंकज मार्केट, गोला रोड, गरीबस्थान रोड, जवाहर […]
मुजफ्फरपुर. मेंटेनेंस को लेकर गुरुवार को आधे शहर व एक चौथाई ग्रामीण इलाकों की बिजली चार घंटे बंद रहेगी. एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने यह जानकारी दी. इन फीडरों के बंद होने से एमआइटी, बैरिया, दामोदरपुर, ब्रह्मपुरा, जूरन छपरा, दाउदपुर कोठी, सिकंदरपुर, कंपनीबाग, सूतापट्टी, तिलक मैदान, बालूघाट, पंकज मार्केट, गोला रोड, गरीबस्थान रोड, जवाहर लाल रोड, अखाड़ाघाट रोड, शेखपुर, अहियापुर, जीरोमाइल, मेडिकल कॉलेज, पुराना जीरोमाइल रोड सहित ग्रामीण क्षेत्र में बोचहां, मैथी, बंदरा व कटरा फीडर से जुड़े ग्रामीण इलाकों की बिजली बंद रहेगी. इन फीडरों के बंद होने से करीब ढाई लाख की आबादी के सामने बिजली संकट होगी.
दो घंटे बंद रहा एमआइटी फीडर, जलसंकट : बुधवार की सुबह करीब सवा सात बजे 33 केवी एमआइटी फीडर ब्रेक डाउन में चला गया. इस कारण एमआइटी, दाउदपुर, ब्रह्ममपुरा, बीबीगंज, जूरन छपरा, सिकंदरपुर, बालूघाट, कंपनीबाग, सरैयागंज में सुबह में पानी संकट की स्थिति हो गयी.
सिकंदरपुर व सादपुरा पंप का मोटर जला : सिकंदरपुर व सादपुरा जलापूर्ति पंप बुधवार की सुबह अचानक जल गया. इससे नीम चौक, सादपुरा, अघोरिया बाजार के अलावा सिकंदरपुर के कई मोहल्ले में पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी.