पीड़िता पहुंची गांव, माहौल गमगीन
गायघाट : कटरा थाना क्षेत्र के नवादा में हुए सामूहिक दुष्कर्म कांड की पीड़िता नौवें दिन शुक्रवार को गांव लौटी. परिजन के साथ उसके पहुंचते ही आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गयी. पीड़िता सबको नम आंखों से देखती रही. कल तक हंसने-खिलखिलाने वाली लड़की आज, मौन थी. ग्रामीण उसकी दशा देख आहत थे. भाई […]
गायघाट : कटरा थाना क्षेत्र के नवादा में हुए सामूहिक दुष्कर्म कांड की पीड़िता नौवें दिन शुक्रवार को गांव लौटी. परिजन के साथ उसके पहुंचते ही आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गयी. पीड़िता सबको नम आंखों से देखती रही. कल तक हंसने-खिलखिलाने वाली लड़की आज, मौन थी. ग्रामीण उसकी दशा देख आहत थे.
भाई व भाभी उसे सहारा देकर घर के भीतर ले गये. जब इस संबंध में चर्चा की गयी, तो भाई बिलखने लगा. रुंधे गले से कहा, अब कहने-सुनने को क्या बचा है. दरिंदों ने बहन की जिंदगी बर्बाद कर दी. उसकी मासूम बहन, कब तक इस सदमे से उबरेगी, पता नहीं.
पीड़िता के भाई ने कहा कि नवादा गांव में दहशत की जिंदगी थी. यहां तो अपने समाज के लोग हैं. अपराधियों को जब तक सजा नहीं मिल जाती, चुप नहीं बैठेंगे. उसने कहा कि उन दरिंदों को इतनी कड़ी सजा मिले कि फिर कोई किसी बहन के साथ इस तरह का कुकृत्य करने की हिम्मत नहीं कर सके.
भाकपा माले की टीम ने ली जानकारी
पीड़िता व उसके परिजनों से मिलने भाकपा माले व एेपवा की टीम कटरा के नवादा व गायघाट स्थित पीड़िता के घर पहुंची. ऐपवा की जिलाध्यक्ष शारदा देवी ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी तो कर ली, लेकिन जो इस कांड को अपनी दबंगई के बल पर दबाने के लिए लीपापोती कर रहा था, उसकी गिरफ्तारी पुलिस सुनिश्चित करे. जदयू नेता वीर विक्रम जो क्षेत्र में गब्बर के नाम से जाना जाता है, उसका गब्बर नाम ही आतंक का पर्याय है. जिला सचिव शर्मीला देवी ने बताया कि जदयू नेता की गिरफ्तारी व पीड़िता को दस लाख मुआवजा की मांग को लेकर नौ अक्तूबर को समाहरणालय पर धरना दिया जायेगा. मौके पर जिला पार्षद बिजनेस यादव, पूर्व जिला पार्षद जितेंद्र यादव, दिनेश सहनी, रवींद्र किशोर सिंह आदि मौजूद थे.
निषाद विकास संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजीत सहनी ने भी पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर कहा कि प्रशासन अविलंब वीर विक्रम उर्फ गब्बर को गिरफ्तार करे. नहीं तो निषाद समुदाय चक्का जाम आंदोलन करेगा. उन्होंने स्पीडी ट्राइल से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की प्रशासन से अपील की. मौके पर राजेश सहनी, जज सहनी, अजय सहनी, अरविंद सहनी आदि उपस्थित थे.
गांव में है तनाव
कटरा. नवादा गांव में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के नौ दिनों बाद भी माहौल सामान्य नहीं हो पा रहा है. लोग एक-दूसरे से बात करने से कतरा रहे हैं. लोगों को इस बात का भय भी सता रहा है कि कहीं राजनीतिक द्वेष में बेगुनाहों को न फंसा दिया जाये. मामले में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित पक्ष आक्रोशित है. गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.