इसी महीने आधार से जोड़ें राशनकार्ड: कमिश्नर
मुजफ्फरपुर : राशन कार्ड को अाधार से लिंक करने में हो रही देरी पर प्रमंडलीय आयुक्त एचआर श्रीनिवास ने अधिकारियों को फटकार लगायी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसमें कोताही नहीं चलेगी. हर हाल में अक्तूबर महीने के अंतिम सप्ताह तक सभी राशन कार्ड को आधार से जोड़ देना है. वे खाद्य एवं […]
मुजफ्फरपुर : राशन कार्ड को अाधार से लिंक करने में हो रही देरी पर प्रमंडलीय आयुक्त एचआर श्रीनिवास ने अधिकारियों को फटकार लगायी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसमें कोताही नहीं चलेगी. हर हाल में अक्तूबर महीने के अंतिम सप्ताह तक सभी राशन कार्ड को आधार से जोड़ देना है.
वे खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग की ओर से शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सह समीक्षा कार्यक्रम में बोल रहे थे. बैठक में विभाग के विशेष सचिव भरत दूबे के साथ तिरहुत व दरभंगा प्रमंडल के सभी जिलों के
आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी के अलावा आपूर्ति से संबंधित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे. आयुक्त ने अधिकारियों को एक्शन प्लान बना कर आधार लिंक कराने का निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे पॉकेट को चिह्नित करें, जहां लोगों ने आधार नहीं बनवाया है. खासकर, दलित व महादलित टोलों की पहचान करें. ऐसी जगहों पर कैंप लगा कर पहले आधार बनवाया जाये.
इसके बाद अभियान चला कर राशन कार्ड को आधार से लिंक कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कर्मचारियों को घर-घर जाकर लोगों आधार बनाने के लिए जागरूक करने की भी बात कही. मुजफ्फरपुर के जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 76.33 प्रतिशत राशन कार्डधारी परिवारों के मुखिया आधार से जुड़ गये हैं.
41 प्रतिशत परिवार के सदस्यों का नाम आधार से जोड़ा गया है. विभाग के विशेष सचिव भरत दूबे व पटना से आयी टीम ने अधिकारियों को बताया कि किस तरह अाधार सीडिंग के काम में तेजी लायी जा सकती है.
उन्होंने कहा कि फर्जी राशन कार्डधारी की छंटनी के लिए आधार से राशन कार्ड को जोड़ा जा रहा है, ताकि सही लाभुकों को लाभ मिले.