11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय टीम ने माना, जिले में हुआ काफी नुकसान

बैठक में पूछा, सेल्फी लेने के दौरान, तो नहीं डूबे लोग मुजफ्फरपुर : गृह मंत्रालय संयुक्त सचिव मुकेश मित्तल के नेतृत्व में पहुंची छह सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को जिले में बाढ़ के दौरान हुई क्षति की जानकारी ली. परिसदन में हुई बैठक में जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने प्रजेटेंशन के जरिये बाढ़ के दौरान हुई […]

बैठक में पूछा, सेल्फी लेने के दौरान, तो नहीं डूबे लोग

मुजफ्फरपुर : गृह मंत्रालय संयुक्त सचिव मुकेश मित्तल के नेतृत्व में पहुंची छह सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को जिले में बाढ़ के दौरान हुई क्षति की जानकारी ली.
परिसदन में हुई बैठक में जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने प्रजेटेंशन के जरिये बाढ़ के दौरान हुई क्षति, राहत व बचाव के बारे में विस्तार से बताया. इसी क्रम में डीएम ने बताया कि जिले में बाढ़ में डूबने से 77 लोगों की मौत हुई है. इस पर टीम ने सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें फीड बैक मिला है कि सेल्फी लेने में कई लोग डूबे हैं.
इस पर डीएम ने असहमति जताते हुए कहा कि डूबने से हुई मौत की जांच करा ली गयी है. दरअसल, केंद्रीय टीम को दरभंगा में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जानकारी दी गयी थी कि कई लोग सेल्फी लेने के दौरान डूब गये थे. डीएम ने बाढ़ के दाैरान नकद भुगतान व अन्य सहायता राशि का अलग – अलग ब्योरा देते हुए बताया कि इस मद में 2.5 अरब रुपये खर्च हुए हैं. दो लाख 74 हजार परिवार 6 – 6 हजार के हिसाब एक अरब 64 लाख 44 हजार का भुगतान किया गया है. इसी तरह बाढ़ के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में 70 लाख 67 हजार एवं बाढ़ पीड़िताें को भोजन उपलब्ध कराने के लिए
बने 110 शिविरों पर 1.73 करोड़ खर्च हुए हैं. इससे पूर्व केंद्रीय टीम ने औराई के बाढ़ प्रभावित गांव में क्षति की जानकारी ली. केंद्रीय टीम ने माना कि जिले में बाढ़ से काफी क्षति हुई है. बैठक में आपदा के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें