सीबीएसइ स्कूलों में एक समान होंगे शुल्क

मुजफ्फरपुरः शहर के प्राइवेट स्कूल अब अपने मन से छात्रों से फीस नहीं ले सकते हैं. स्कूल की सुविधा के हिसाब से छात्रों से लिया जाने वाला शुल्क तय होगा. यह फैसला प्राइवेट पब्लिक स्कूल संघ ने किया है. संघ ने इसके लिए ‘ सहोदय स्कूल’ कॉम्प्लेक्स कमेटी का गठन किया है. 25 अप्रैल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2014 5:24 AM

मुजफ्फरपुरः शहर के प्राइवेट स्कूल अब अपने मन से छात्रों से फीस नहीं ले सकते हैं. स्कूल की सुविधा के हिसाब से छात्रों से लिया जाने वाला शुल्क तय होगा. यह फैसला प्राइवेट पब्लिक स्कूल संघ ने किया है. संघ ने इसके लिए ‘ सहोदय स्कूल’ कॉम्प्लेक्स कमेटी का गठन किया है. 25 अप्रैल को कमेटी बैठक कर इस पर अंतिम निर्णय लेगी. फिर नियम को सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से लागू कर दिया जायेगा.

इसका पालन नहीं करने वालों पर कमेटी कार्रवाई करेगी. नियम लागू होने के बाद कमेटी सभी स्कूलों की जांच भी करेगी. इसके लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. जिले में 42 सीबीएसइ स्कूल चल रहे हैं. सभी स्कूलों में फीस, किताब, शिक्षक, नामांकन, परीक्षा, शैक्षणिक कैलेंडर, एनसीआटीइ की बुक, नामांकन चार्ज समान होंगे. इसके अलावा इंटर स्कूल प्रतियोगिता भी कराया जायेगा. इसको लेकर कमेटी की एक बैठक हो चुकी है. इसमें जिले के सभी सीबीएसइ स्कूलों के निदेशक शामिल हुए थे. स्कूलों के निदेशकों ने इस पर अपनी सहमति भी जतायी है.

स्कूलों की होगी जांच

सभी मामले को लेकर कमेटी सबसे पहले सभी प्राइवेट स्कूलों में सकरुलर भेजेगी. जिसमें शुल्क से संबंधित सभी जानकारी होगी. फिर स्कूल को शर्त के हिसाब से काम करने का निर्देश दिया जायेगा. कमेटी ने प्राइवेट स्कूलों को एक समान ही किताब चलाने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version