हंगामा: हादसे में महिला की मौत के बाद लोग आक्रोशित, महिला की मौत के विरोध में दो घंटे तक एनएच जाम

बोचहां: एनएच 57 मझौली चौक के पास शनिवार को सड़क हादसे में घायल सुशीला देवी की मौत एसकेएमसीएच में हो गयी. पोस्टमार्टम से शव आते ही लोगों ने रविवार की दोपहर एनएच जाम कर दिया. वे अपराधियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर रहे थे. इस दौरान दो घंटे तक एनएच पर आवागमन बाधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 11:07 AM
बोचहां: एनएच 57 मझौली चौक के पास शनिवार को सड़क हादसे में घायल सुशीला देवी की मौत एसकेएमसीएच में हो गयी. पोस्टमार्टम से शव आते ही लोगों ने रविवार की दोपहर एनएच जाम कर दिया. वे अपराधियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर रहे थे. इस दौरान दो घंटे तक एनएच पर आवागमन बाधित रहा.
मालूम हो कि बोचहां के बलिया निवासी राजा राय की पत्नी सुशीला देवी शनिवार की दोपहर बेटी व बहू के साथ टेंपो से शहर जा रही थी. इसी क्रम में बोचहां ओवरब्रिज पर बाइक सवार अपराधियों ने सुशीला की शिक्षिका बहू ममता देवी का पर्स छीन लिया. अपराधी को पकड़ने के चक्कर में सुशीला देवी टेंपो से गिर गयी थी. एसकेएमसीएच ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया था. वहां से शव आते ही आक्राेशित लोगों ने एनएच जाम कर दिया.
जाम की सूूचना पर पहुंचे बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा व मुखिया रंजीत सिंह ने लोगों को समझाया. थानाध्यक्ष ने 24 घंटे के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.वहीं बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के 20 हजार का चेक सौंपा. मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि के तीन हजार रुपये दिये. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया.

Next Article

Exit mobile version