हादसा: शहर के सादपुरा मोहल्ले का था सत्यम, सेल्फी लेने के चक्कर में नदी में डूबा छात्र, लापता

मुजफ्फरपुर/ कटरा: सेल्फी लेने के चक्कर में रविवार की दोपहर प्रखंड मुख्यालय स्थित पीपा पुल के पास आठवीं का छात्र सत्यम कुमार (16) बागमती नदी में डूब गया. सत्यम शहर के सादपुरा नीम चौक निवासी व्यवसायी श्रवण कुमार का इकलौता पुत्र था. रविवार की सुबह वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मानने के लिए चामुंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 11:11 AM
मुजफ्फरपुर/ कटरा: सेल्फी लेने के चक्कर में रविवार की दोपहर प्रखंड मुख्यालय स्थित पीपा पुल के पास आठवीं का छात्र सत्यम कुमार (16) बागमती नदी में डूब गया. सत्यम शहर के सादपुरा नीम चौक निवासी व्यवसायी श्रवण कुमार का इकलौता पुत्र था. रविवार की सुबह वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मानने के लिए चामुंडा स्थान गया था. हादसे के बाद गोताखोरों की मदद से नदी में उसकी तलाश की गयी, लेकिन देर रात तक उसका पता नहीं चला. मौके पर परिजनों के साथ थानेदार रतन कुमार यादव, सीआई केशव रमन कैंप कर रहे थे. बहाव तेज होने के कारण तलाशी कार्य में परेशानी हो रही है.
बताया जाता है कि सत्यम अपने सात-आठ दोस्तों के साथ निजी गाड़ी से चामुंडा स्थान गया था. मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वह स्नान के लिए पीपा पुल के पास चला गया. चालक के मना करने के बावजूद वह चार दोस्तों के साथ नदी में उतर गया. नदी में स्नान करने के लिए चार दोस्तों के साथ नदी की धारा में उतरा. स्थानीय लोगों के मुताबिक वह नदी में जाकर सेल्फी लेने लगा. इसी क्रम में संतुलन बिगड़ने से वह तेज धार में बह गया.

परिवार में कोहराम मच गया
इकलौते बेटे के डूबने की खबर से गांव में सत्यम के घर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलने पर माता-पिता चीत्कार मार रोने लगे. सत्यम की मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी. परिजनों के साथ वे भी शहर से कटरा पहुंच गयीं. वहां पर लोगों ने अपने स्तर पर भी खोजबीन की.
सात घंटे बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीम
काफी खोजबीन करने के बाद भी सत्यम का पता नहीं लगने के बाद परिजनों के दबाव के बाद अंचल अधिकारी ने एनडीआरएफ की टीम बुलायी. हालांकि अंधेरा होने के कारण टीम पानी में नहीं उतर पायी. सीओ रामकुमार पासवान ने बताया कि सोमवार की सुबह नदी में तलाशी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version