सीतामढ़ी-समस्तीपुर के बीच चल रही गायब ट्रेन की रैक
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन (55210/15215) की गायब नौ बोगियों का मामला रेलवे बोर्ड के पास पहुंच गया है. इससे सोनपुर व समस्तीपुर मंडल रेल प्रशासन की बेचैनी बढ़ गयी है. मामला प्रकाश में आने के दो दिनों बाद रविवार को दोनों मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक (सीनियर डीओएम) जंक्शन पहुंचे. […]
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन (55210/15215) की गायब नौ बोगियों का मामला रेलवे बोर्ड के पास पहुंच गया है. इससे सोनपुर व समस्तीपुर मंडल रेल प्रशासन की बेचैनी बढ़ गयी है.
मामला प्रकाश में आने के दो दिनों बाद रविवार को दोनों मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक (सीनियर डीओएम) जंक्शन पहुंचे. जांच के क्रम में पता चला कि गायब ट्रेन की रैक समस्तीपुर-सीतामढ़ी रेलखंड पर चल रही है. यह बात स्वीकारते हुए समस्तीपुर रेल प्रशासन ने दो दिनों के भीतर गायब ट्रेन के रैक को लौटाने को कहा.
दोनों मंडल के अधिकारियों के बीच ट्रेन के गायब रैक के बारे में छह घंटे तक मैराथन बैठक चली. इस दौरान अधिकारियों ने यार्ड में जाकर निरीक्षण किया. साथ ही मोतिहारी नरकटियागंज रेलमार्ग पर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहे असर पर भी चर्चा हुई. सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक अधिकारी बैठक करते रहे. इसमें स्टेशन डायरेक्टर जेपी त्रिवेदी, सीडीओ कृष्ण मोहन वर्मा, एसएस एमके राय शामिल थें.
मालूम हो कि प्रभात खबर ने छह अक्तूबर को ट्रेन गायब होने की खबर को प्रमुखता से छापा था. इसके बाद रेल प्रशासन हरकत में आया. सीडीओ ने सीनियर डीओएम को पत्र लिखकर जानकारी दी थी कि नौ डब्बे का कोई ट्रेस नहीं मिल रहा है.