बिहारवासियों के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के खिलाफ परिवाद पत्र दायर

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एवं बिहार के बक्सर से भाजपा सांसद अश्विनी चौबे द्वारा बिहारकेलोगों के दिल्ली स्थित एम्स मेंइलाजके लिए भीड़ लगाने की कथित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ मुजफ्फरपुर की एक अदालत में एक परिवाद पत्र दायर किया गया है. मुजफ्फरपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी द्वारा चौबे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2017 8:39 AM

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एवं बिहार के बक्सर से भाजपा सांसद अश्विनी चौबे द्वारा बिहारकेलोगों के दिल्ली स्थित एम्स मेंइलाजके लिए भीड़ लगाने की कथित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ मुजफ्फरपुर की एक अदालत में एक परिवाद पत्र दायर किया गया है.

मुजफ्फरपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी द्वारा चौबे के खिलाफसोमवारको मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हरि प्रसाद की अदालत में उक्त परिवाद पत्र आज भादंवि की धारा 504 और 506 के तहत दायर किया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने उक्त परिवाद पत्र के सुनवाई की तारीखमंगलवारको निर्धारित की है.

हाशमी ने आरोप लगाया है कि समाचार पत्रों के माध्यम उन्हें यह पता चला कि अश्विनी चौबे ने दिल्ली के एम्स में पदस्थ चिकित्सकों को ऐसे मरीजों को इलाज के लिए बिहार वापस भेजने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के इस तरह के बयान से बिहार का निवासी होने के कारण वे आहत होने के साथ अपने को अपमानित भी महसूस कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है किरविवारको पटना में टीकाकरण को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उक्त टिप्पणी करते हुए मंत्री ने कहा था कि दिल्ली एम्स को निर्देश दिया गया है. पटना एम्स में जिन बीमारियों का इलाज चल रहा है, संबंधित मरीजों को वहां भेज दिया जाये.

ये भी पढ़ें…बिहार से मरीजों के दिल्ली एम्स में पहुंचने को लेकर अश्विनी चौबे का विवादित बयान, राजनीति तेज

Next Article

Exit mobile version