बाढ़ राहत के पैसे के लिए धरना-प्रदर्शन
औराई: बाढ़ राहत से वंचित औराई पंचायत के लोगों ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. डॉ रामजपू साह की अध्यक्षता में धरनास्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने पंचायत सचिव, कर्मचारी व प्रखंड प्रशासन पर आरोप लगाये. राकेश साह ने कहा की औराई समेत प्रखंड के करीब 40 फीसदी पीड़ितों को भी अब […]
औराई: बाढ़ राहत से वंचित औराई पंचायत के लोगों ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. डॉ रामजपू साह की अध्यक्षता में धरनास्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने पंचायत सचिव, कर्मचारी व प्रखंड प्रशासन पर आरोप लगाये.
राकेश साह ने कहा की औराई समेत प्रखंड के करीब 40 फीसदी पीड़ितों को भी अब तक पैसे नहीं भेजे गये हैं. पंचायत सचिव व कर्मचारी पैसे लेकर सूची में नाम जोड़ व काट रहे हैं. लेकिन प्रशासन मौन होकर सब कुछ देख रहा है.
रमाभिषेक राय ने स्थानीय पंचायत सचिव पर पैसे नहींदे ने पर 30 फीसदी पीड़ितों का नाम सूची से काटने का आरोप लगाया. कहा कि जब तक वंचित सभी लोगों को राहत की राशि नहीं मिल जाती, तब तक धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे. बीडीओ सत्येंद्र यादव ने धरना स्थल पर पहुंच कर समझाने का प्रयास किया. लेकिन आंदोलनकारी लोग पंचायत सचिव को अविलंब हटाये जाने की मांग कर रहे थे. बीडीओ ने एक सप्ताह में पंस को बदल देने व वंचित लोगों को दस दिनों में पैसे दिलाने का आश्वासन दिया, तब धरना समाप्त हुआ. धरना सभा को उपप्रमुख शैलेंद्र शुक्ला, पंसस पति अमित यादव, राकेश कुमार, अजय प्रसाद, राजू कुमार, रामकिशोर राय आदि ने भी संबोधित किया.
कटरा मुख्यालय पर हंगामा
बाढ़ राहत को लेकर धनौर पंचायत के लोगों ने प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता मुखिया देवेंद्र पासवान ने की. उन्होंने कहा कि अब तक सिर्फ चार वार्डों के लोगों को ही सहायता राशि मिल पायी है. पूरा पंचायत बाढ़ की चपेट में था. इसलिए सभी को राहत मिले. आंदोलन में रामकुमार सिंह, अमित शर्मा, राजीव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.