भिखनपुरा में यात्री बस पलटी, 11 जख्मी

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रोड के एनएच-28 भिखनपुरा पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को अहले सुबह चार बजे पूर्णिया से मुजफ्फरपुर आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इससे बस में सवार 11 यात्री जख्मी हो गये. घटना के बाद चालक व खलासी बस छोड़ कर फरार हो गये. बस पलटने से तेज आवाज होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 9:56 AM
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रोड के एनएच-28 भिखनपुरा पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को अहले सुबह चार बजे पूर्णिया से मुजफ्फरपुर आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इससे बस में सवार 11 यात्री जख्मी हो गये. घटना के बाद चालक व खलासी बस छोड़ कर फरार हो गये. बस पलटने से तेज आवाज होने के बाद लोग अपने घरों से निकले.

बस के यात्रियों के बीच भगदड़ मच गयी थी. सूचना मिलते ही सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. थानेदार मो सुजाउद्दीन चार गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे व सभी घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. फिलहाल तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

बस में सवार थे 35 यात्री
तूफान डीलक्स कंपनी की बस प्रतिदिन पूर्णिया से मुजफ्फरपुर आती है. बस में सवार अधिकांश यात्री मुजफ्फरपुर के लिए चढ़े थे. समस्तीपुर से कच्ची-पक्की के बीच आधे से अधिक यात्री उतर गये थे. जिस समय बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, उसके अंदर 35 यात्री सवार थे. इनमें अधिकांश पूर्णिया जिले के थे. सभी मजदूरी करने के लिए बिहार व यूपी के अलग-अलग जिलों में जा रहे थे.

चालक को नींद आने के कारण हुई घटना
गंभीर रूप से जख्मी पूर्णिया निवासी मो अफसार ने बताया कि वह बस में बाई साइड वाली सीट नंबर 34 पर बैठा हुआ था. चालक काफी तेजी से बस को मुजफ्फरपुर की ओर भगा रहा था. इस बीच, अचानक चालक को नींद आने के कारण संतुलन बिगड़ गया और बस रेलिंग पर चढ़ गयी. स्पीड तेज होने के कारण बस का पिछला पहिया टूट कर बाहर निकल गया और बस पलट गयी. स्लीपर बर्थ टूट कर गिरने से उसका पैर टूट गया. वह प्लाइवुड का काम करने सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव जा रहा था.
ये हुए जख्मी
1. मो इस्माइल
2. रानी खातून
3. मो आरिफ
4. मो अफसार
यह सभी पूर्णिया के सौथा थाने के कस्बा गांव के हैं.
5. मंजीत सिंह, नवगछिया
6.मो हजरत
7. मजबूर अली
8. जमील हक
9.अब्दुल हक
10. मैनुल हक
11.मो ताहिद
यह सभी पटरिंगा, डडारू, पूर्णिया के हैं.

Next Article

Exit mobile version