युवा बनें वोटर: आयुक्त ने युवाओं से उत्साहपूर्वक वोटर बनने की अपील की, घर-घर से आवेदन लें बीएलओ

मोतीपुर/कांटी: आयुक्त एचआर श्रीनिवास ने मोतीपुर व कांटी में बुधवार को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया. डीएम धर्मेंद्र सिंह, डीडीसी शैलजा, प्रशिक्षु आइएएस कुमारी वर्षा के साथ पहुंचे आयुक्त ने बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिये. इस क्रम में मोतीपुर में उन्होंने विद्यालय में बच्चों को पढ़ाया भी और मध्याह्न भोजन चखकर उसकी गुणवत्ता भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 10:22 AM
मोतीपुर/कांटी: आयुक्त एचआर श्रीनिवास ने मोतीपुर व कांटी में बुधवार को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया. डीएम धर्मेंद्र सिंह, डीडीसी शैलजा, प्रशिक्षु आइएएस कुमारी वर्षा के साथ पहुंचे आयुक्त ने बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिये. इस क्रम में मोतीपुर में उन्होंने विद्यालय में बच्चों को पढ़ाया भी और मध्याह्न भोजन चखकर उसकी गुणवत्ता भी जांची.

आम लोगों से भी रूबरू हुए. दोपहर में आयुक्त का काफिला माेतीपुर के आदर्श मध्य विद्यालया नरियार पहुंचा. ग्राम सभा में उपस्थित लोगों से उन्होंने वोटर बनने का आह्वान किया. इसकी महत्ता भी समझायी. इस क्रम में बीएलओ को घर-घर जाकर आवेदन लेने को कहा. उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर 4 से 31 अक्तूबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान को सफल बनायें.

साथ ही मतदान केंद्रों पर 14 व 21 नवंबर को लगनेवाले शिविर में नाम जोड़ने के लिए आवेदन करने को कहा. इसके बाद आयुक्त ने आठवीं के छात्रों से प्रश्न पूछे. छात्रवृत्ति, पोशाक आदि की जानकारी ली. मध्याह्न भोजन में बना खिचड़ी, चोखा खाया. रसोइये को स्वादिष्ट भोजन देने को कहा. इसके बाद उनका काफिला उमवि कल्याणपुर हरौना पहुंचा. वहां भी उन्होंने ग्राम सभा की. यहां डीएम धर्मेंद्र सिंह भी पहुंचे. उन्होंने भी लोगों से मतदाता पुनरीक्षण को सफल बनाने का आह्वान किया. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस कुमारी वर्षा, बीडीओ राहुल राज, बीइओ उषा कुमारी, सीडीपीओ रूपम रानी आदि थे.

वहीं मध्य विद्यालय कांटी कस्बा के बूथ नंबर 34, 35 व 36 पर पहुंच कर कमिश्नर एसएन श्रीनिवास, डीएम धर्मेंद्र सिंह, डीडीसी शैलजा एवं प्रशिक्षु आइएएस कुमारी वर्षा आदि ने मतदाता सूची से संबंधित जानकारी बीएलओ से ली. इस दौरान आवेदकों से प्रपत्र 6, 7 व 8 लिये गये. अधिकारियों ने तय समय पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र पासवान, उपाध्यक्ष महेश प्रसाद साह, कारी साहू, पप्पू गुप्ता, बीडीओ शम्स तबरेज आलम आिद मौजूद थे. आयुक्त ने कालाबाजारी की शिकायत के आलोक में नरियार व कल्याणपुर हरौना की जनवितरण की दुकानों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बंटने वाले पोषाहार की जांच के आदेश दिये.

Next Article

Exit mobile version