सक्रिय अपराधियों की रद्द होगी जमानत

मुजफ्फरपुर : अपराध नियंत्रण, सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही दीवाली व छठ को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के कड़े निर्देश के साथ बुधवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक संपन्न हुई. इस दौरान एसएसपी विवेक कुमार डीएसपी से लेकर थानेदार व इंस्पेक्टर कई निर्देश भी दिये. साथ ही आपराधिक वारदातों पर काबू पाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 10:26 AM

मुजफ्फरपुर : अपराध नियंत्रण, सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही दीवाली व छठ को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के कड़े निर्देश के साथ बुधवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक संपन्न हुई. इस दौरान एसएसपी विवेक कुमार डीएसपी से लेकर थानेदार व इंस्पेक्टर कई निर्देश भी दिये. साथ ही आपराधिक वारदातों पर काबू पाने के लिए सभी थानेदारों को सुनियोजित तरीके से अभियान चलाने का अादेश जारी किया गया.

एसएसपी विवेक कुमार ने थानेदारों को कहा कि त्योहारों के दौरान होनेवाली भीड़ में पॉकेटमारी व छिनतई की घटनाओं में बढ़ोतरी होती है. इस पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने सभी थानेदारों को अपने इलाके में भीड़ वाले स्थानों पर वर्दीधारियों के साथ सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती का निर्देश दिया. इसके साथ ही पल-पल की गतिविधि पुलिस कंट्रोल रूम से जिला मुख्यालय को देने का भी आदेश जारी किया गया. त्योहारों के दौरान लोग शहर स्थित घरों में ताले लगाकर गांव चले जाते हैं.

चोरों की निगाह बंद घरों पर रहती है. इस दौरान चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सघन गश्ती और गलियों में भी टाइगर मोबाइल के जवानों से गश्ती कराने का निर्देश दिया. जेल से जमानत पर बाहर आए चोरों की गतिविधि पर नजर रखने को कहा गया है. दूसरी ओर लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर भी सभी अफसरों को निर्देश दिया गया. लंबित मामलों में शिथिलता बरतनेवाले पुलिस पदाधिकारियों को चेतावनी भी दी गयी. जेल से जमानत पर निकलने वाले संगीन मामलों के आरोपितों पर कड़ी नजर रखते हुए उसकी हर गतिविधि की जानकारी रखने की जिम्मेवारी थानेदारों को दी गयी है. संदिग्ध या आपराधिक गतिविधि में लिप्त होने की जानकारी मिलने पर उनके जमानत रद्दीकरण के लिए न्यायालय में प्रस्ताव देने का भी निर्देश दिया गया है.

बैठक में सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय, पश्चिमी डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद, नगर डीएसपी आशीष आनंद, सरैया एसडीपीओ शंकर झा समेत सभी थानेदार व इंस्पेक्टर शामिल थे.