करीब एक लाख की आबादी को मिली राहत, भगवानपुर पीएसएस से देर रात चालू हुई बिजली

मुजफ्फरपुर: भगवानपुर पीएसएस से जुड़े उपभोक्ताओं को शनिवार की देर रात बिजली संकट से निजात मिल जायेगी. शुक्रवार की दोपहर एक पावर ट्रांसफॉर्मर (पीटीआर) को नो लोड पर चार्ज किया गया. इससे देर रात आपूर्ति शुरू की गयी. इससे करीब एक लाख की आबादी को राहत मिली. इसके बाद देर रात दूसरे पीटीआर को चार्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 10:55 AM
मुजफ्फरपुर: भगवानपुर पीएसएस से जुड़े उपभोक्ताओं को शनिवार की देर रात बिजली संकट से निजात मिल जायेगी. शुक्रवार की दोपहर एक पावर ट्रांसफॉर्मर (पीटीआर) को नो लोड पर चार्ज किया गया. इससे देर रात आपूर्ति शुरू की गयी. इससे करीब एक लाख की आबादी को राहत मिली. इसके बाद देर रात दूसरे पीटीआर को चार्ज किया गया. इससे शनिवार की शाम तक बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी.

एस्सेल की तकनीकी टीम के अधिकारियों की मानें, तो शनिवार की देर रात तक दोनों पीटीआर चालू होने के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य हो जायेगी. भगवानपुर पीएसएस से 11 केवी फीडर बीबीगंज, भगवानपुर, फरदो व पताही फीडर को बिजली आपूर्ति की जाती है. अभी इन फीडरों को 24 घंटे में महज एक से दो घंटे बिजली मिल रही थी.

शाम में हंगामा करने पहुंचे लोग : शुक्रवार की देर शाम बिजली संकट से जूझ रहे कुछ लोग भगवानपुर पीएसएस में हंगामा करने पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद कर्मियों के समझाने के बाद वे मान गये. जब लोगों ने देखा कि एक पीटीआर चार्ज हो रहा है तो इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हो गया.
चंदवारा व मिस्कॉट इलाके में बिजली संकट : मेंटेनेंस को लेकर शुक्रवार को चंदवारा व मिस्कॉट फीडर करीब ढाई घंटे तक बंद रहा. इस कारण दोनों फीडर से जुड़े इलाके में बिजली संकट की स्थिति बनी हुई थी. इससे चंदवारा, लकड़ीढाही, बनारस बैंक चौक, जेल चौक, पानी टंकी चौक, मिस्कॉट, रमना, अमर सिनेमा रोड, चैपमैन स्कूल रोड, चकबासु, मालीघाट आदि इलाकों में दिन में बिजली संकट की स्थिति रही.

Next Article

Exit mobile version