कवायद: डीएम व एसएसपी ने बूढ़ी गंडक नदी के घाटों को देखा, कहा छठ घाटों की कराएं बेहतर सफाई

मुजफ्फरपुर: छठ पूजा को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने जिला प्रशासन से छठ घाटों की तैयारी से संबंधित रिपोर्ट तलब की है. शुक्रवार को प्रशासनिक आलाधिकारियों के साथ डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी विवेक कुमार बूढ़ी गंडक नदी किनारे बनने वाले छठ घाटों का निरीक्षण किया. डीएम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2017 10:55 AM

मुजफ्फरपुर: छठ पूजा को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने जिला प्रशासन से छठ घाटों की तैयारी से संबंधित रिपोर्ट तलब की है. शुक्रवार को प्रशासनिक आलाधिकारियों के साथ डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी विवेक कुमार बूढ़ी गंडक नदी किनारे बनने वाले छठ घाटों का निरीक्षण किया. डीएम ने नगर आयुक्त को बेहतर तरीके से घाटों की सफाई कराने का निर्देश दिया. पानी की गहराई अधिक रहने पर नदी में मजबूत बांस व रस्सी से बैरिकेडिंग कराने को कहा है.

छठ व्रतियों की सुरक्षा व सावधानी के लिए ‘इससे आगे जाने पर खतरा है’ लिखा का बोर्ड भी लगाने का निर्देश दिया. एस्सेल को छठ घाट के रास्ते में पड़नेवाले बिजली के जर्जर तार-पोल को ठीक करने को कहा है. पीएचइडी को घाटों पर अस्थायी शौचालय की व्यवस्था करने को कहा गया है.

अखाड़ाघाट में कबाड़ देख भड़के डीएम : अखाड़ाघाट पुल के नीचे घाट के समीप कबाड़ देख डीएम व एसएसपी भड़क गये. एसडीओ पूर्वी व सिटी एसपी को इसे तुरंत हटाने का निर्देश दिया. सिकंदरपुर सीढ़ी घाट की सफाई पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया. आश्रम व लकड़ीढाही घाट पर कई जगहों पर दलदल की समस्या दिखी. इन दोनों जगहों पर पहुंच पथ भी काफी खराब है. नगर आयुक्त को मिट्टी की भराई कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, एएसपी राजीव रंजन, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन, नगर सचिव अवधेश आनंद के अलावा एस्सेल समेत तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
सुरक्षा के लिए बनाये जायेंगे वाच टावर : घाटों पर सुरक्षा-व्यवस्था के लिए बूढ़ी गंडक नदी किनारे बनने वाले पांचों घाट पर वाच टावर बनाने का निर्देश दिया है. सुरक्षाकर्मी वॉच टावर से घाटों की लगातार निगरानी करेंगे. इसकी जवाबदेही नगर निगम व एसडीओ पूर्वी को सौंपी गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग को एसडीआरएफ की टीम के साथ गोताखोरों की तैनाती करने का निर्देश दिया. आपदा प्रबंधन विभाग को घाटों पर कंट्रोल रूम बनाने का भी निर्देश दिया है.