अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा
कुढ़नी : निजी नर्सिंग होम के चिकित्सक व पीएचसीकर्मी की लापरवाही से नवजात शिशु को जन्म देने के बाद प्रसूता की गुरुवार की देर रात मौत हो गयी. मृतका कुढ़नी दास टोला निवासी रामाशीष दास की पुत्री सीमा देवी (25) थी. इससे आक्रोशित लोगों ने शव के साथ पहले नर्सिंग होम पर चिकित्सक के खिलाफ […]
कुढ़नी : निजी नर्सिंग होम के चिकित्सक व पीएचसीकर्मी की लापरवाही से नवजात शिशु को जन्म देने के बाद प्रसूता की गुरुवार की देर रात मौत हो गयी. मृतका कुढ़नी दास टोला निवासी रामाशीष दास की पुत्री सीमा देवी (25) थी. इससे आक्रोशित लोगों ने शव के साथ पहले नर्सिंग होम पर चिकित्सक के खिलाफ घंटों हंगामा और प्रदर्शन किया.
इसके बाद वे लोग शव को लेकर पीएचसी पहुंच गये और पीएचसी में व्याप्त कुव्यवस्था व भ्रष्टाचार के खिलाफ हंगामा किया. थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम से भी सभी आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया. पीएचसी प्रभारी ने भी दोषी कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का विश्वास दिलाया.
प्रसूता सीमा देवी गुरुवार की शाम करीब चार बजे पीएचसी पहुंची. लेकिन अस्पता ल गेट पर ही आशा चंदा देवी, एएनएम सीमा व नीलम ने कमीशन के चक्कर में परिजनों को यह कह कर लौटा दिया कि इसका ऑपरेशन से ही बच्चा होगा. इस पर परिजनों ने सीमा को डिलेवरी के लिए बलिया चौक स्थित नर्सिंग होम में देर शाम भर्ती कराया. रात आठ बजे नर्सिंग होम के डॉक्टर ने सीमा का ऑपरेशन कर प्रसव कराया. लेकिन इसके बाद सीमा की स्थिति बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में सीमा की मौत नर्सिंग होम में ही हो गयी.
डिजिटल एक्सरे नहीं होने पर एसकेएमसीएच में आक्रोश
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में शुक्रवार की सुबह डिजिटल एक्स-रे नहीं होने पर परिजनों ने हंगामा किया. सुरक्षा कर्मी के सहयोग से मामला शांत कराया गया. बताया कि मीनापुर थाना के हरिरामपुर गांव निवासी अमृता कुमारी तीन दिनों से अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे कराने आ रही थी, लेकिन उसका एक्स-रे नहीं किया गया.