7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरटीआई कार्यकर्ता सह राजद उपाध्यक्ष का निधन

मीनापुर: राजद के प्रखंड उपाध्यक्ष सह आरटीआई कार्यकर्ता मुस्तफा राही का निधन रविवार की रात आठ बजे हो गया. खानेजादपुर स्थित आवास पर कागजात का अध्ययन कर रहे थे. इसी बीच उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी. एसकेएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मौत की खबर सुनते ही उनके आवास […]

मीनापुर: राजद के प्रखंड उपाध्यक्ष सह आरटीआई कार्यकर्ता मुस्तफा राही का निधन रविवार की रात आठ बजे हो गया. खानेजादपुर स्थित आवास पर कागजात का अध्ययन कर रहे थे. इसी बीच उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी. एसकेएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मौत की खबर सुनते ही उनके आवास पर लोगों की भीड़‍ लग गयी. बताते चलें कि मुस्तफा राही ने शिक्षक नियोजन से संबंधित फर्जीवाड़ा का भंडाफोड़ किया था. राजद में शामिल होने से पहले वे वाम दल व लोजपा से भी जुड़े थे. निधन पर विधायक मुन्ना यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर सहनी, किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद कुशवाहा, विक्रांत यादव, अब्दुल गफ्फार, अहमद अंसारी, रमेश यादव, अमरेंद्र यादव आदि ने शोक व्यक्त किया है.

इधर जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि हमलोगो ने समाज के एक सजग प्रहरी को खो दिया है. मुस्तफा राही हमेशा लोगो के जेहन मे बने रहेंगे.भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.

समाजवादी नेता का इंतकाल. सकरा.सरमस्तपुर गांव में समाजवादी नेता सुलेमान अंसारी का इंतकाल शनिवार की रात हृदयाघात से हो गया. वे 70 वर्ष के थे. मुखिया प्रमोद गुप्ता, पंसस महेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार, मो फिरोज, पूर्व मुखिया नक्की अहमद, मो बाबू जान आदि ने शोक जताया है. सोमवार को उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें