बीमारी का प्रकोप: केजरीवाल अस्पताल में चल रहा था इलाज, निमोनिया से तीन बच्चों की मौत
मुजफ्फरपुर: केजरीवाल अस्पताल में बुधवार को निमोनिया से पीड़ित तीन बच्चों की मौत हो गयी. इनमें मीनापुर नउरा निवासी सुनील कुमार का चार वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार, मीनापुर के कैलाश कुमार का तीन वर्षीय पुत्र अमन कुमार और बोचहां निवासी करण कुमार साह का दो वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शामिल है.... केजरीवाल अस्पताल में डायरिया, […]
मुजफ्फरपुर: केजरीवाल अस्पताल में बुधवार को निमोनिया से पीड़ित तीन बच्चों की मौत हो गयी. इनमें मीनापुर नउरा निवासी सुनील कुमार का चार वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार, मीनापुर के कैलाश कुमार का तीन वर्षीय पुत्र अमन कुमार और बोचहां निवासी करण कुमार साह का दो वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शामिल है.
केजरीवाल अस्पताल में डायरिया, निमोनिया व बुखार के 170 मरीज भर्ती हैं. इधर, सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच में बुधवार को एक दर्जन से अधिक डायरिया के मरीज भर्ती हुए.
जिले में लगातार बढ़ रहे डायरिया के मरीजों की संख्या को देखते हुए सीएस डॉ ललिता सिंह ने मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया है. साथ ही वार्ड की अच्छी तरह से साफ-सफाई का निर्देश दिया है. सभी पीएचसी प्रभारिों को भी मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज करने का निर्देशदिया गया है.
