अब एजेंसी में ही मिलेगा गाड़ी का नंबर
मुजफ्फरपुर : नये वाहन मालिकों को गाड़ी के नंबर, स्मार्ट कार्ड ऑनर बुक के लिए इंतजार नहीं करना होगा. अब एजेंसी में ही नये वाहनों के नंबर उपलब्ध कराने के साथ हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) 24 घंटे के अंदर उपलब्ध होगा. इसके लिए परिवहन विभाग का सॉफ्टवेयर (वाहन-4) अपडेट हो रहा है जिसमें वाहन […]
मुजफ्फरपुर : नये वाहन मालिकों को गाड़ी के नंबर, स्मार्ट कार्ड ऑनर बुक के लिए इंतजार नहीं करना होगा. अब एजेंसी में ही नये वाहनों के नंबर उपलब्ध कराने के साथ हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) 24 घंटे के अंदर उपलब्ध होगा. इसके लिए परिवहन विभाग का सॉफ्टवेयर (वाहन-4) अपडेट हो रहा है
जिसमें वाहन संबंधी सभी डाटा पूरी तरह ऑनलाइन हो जायेगा. नवंबर माह के प्रथम सप्ताह से यह सेवा शुरू हो जायेगी. ज़ससे बिहार के किसी भी जिले में निबंधित वाहन की पूरी जानकारी किसी भी जिले के डीटीओ कार्यालय में देखी जा सकेगी. इससे वाहन संबंधित बहुत सा काम आसान हो जायेगा. दूसरे जिले से आये वाहन को इंट्री करने के लिए वाहन जांच सहित अन्य काम में समय लगेगा. वाहन के ऑनरबुक का बैकलॉग खत्म होगा. अभी करीब 20 हजार वाहनों के ऑनर बुक का बैकलॉग है.
कुछ माह पहले एजेंसी में ही वाहन मालिकों को नंबर एलॉट हो जाता था, लेकिन स्मार्ट कार्ड ऑनर बुक का बैकलॉग होने के कारण इस सेवा को रोक दिया गया था.