बदला मौसम, रात में हल्की ठंड का अहसास

मुजफ्फरपुर : मौसम के करवट लेने के साथ हल्की-हल्की ठंड दस्तक दे रही है. हालांकि दिन में अभी भी गर्मी है. स्वास्थ्य के लिहाज से यह मौसम को सही नहीं माना जाता है. रात में ठंड व दिन में गर्म होने से सर्दी-खांसी व एलर्जी का प्रकोप बढ़ जाता है. शुक्रवार को भी मौसम बदला-बदला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 5:29 AM

मुजफ्फरपुर : मौसम के करवट लेने के साथ हल्की-हल्की ठंड दस्तक दे रही है. हालांकि दिन में अभी भी गर्मी है. स्वास्थ्य के लिहाज से यह मौसम को सही नहीं माना जाता है. रात में ठंड व दिन में गर्म होने से सर्दी-खांसी व एलर्जी का प्रकोप बढ़ जाता है. शुक्रवार को भी मौसम बदला-बदला रहा. आसमान में बादल छाये रहने से पूरे दिन धूप-छांव का खेल चलता रहा. ठंडी हवा चलने से मौसम सुहाना रहा.

इधर, ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र पूसा के अनुसार शनिवार शाम तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. इस दौरान हल्की बारिश की संभावना है. रविवार से मौसम साफ व शुष्क रहने का अनुमान है. इस दाैरान अधिकतम 30-33 एवं न्यूनतम 21-24 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रहेगा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम 24 डिग्री दर्ज किया गया.
शनिवार शाम तक आसमान में बादल
छाये रहेंगे, हल्की बारिश की संभावना

Next Article

Exit mobile version