शहरवासी जाम से त्रस्त, पुलिस प्रशासन चालान काटने में व्यस्त

मुजफ्फरपुर : शहर में दिन प्रतिदिन जाम की समस्या गहराती जा रही है. पर्व के समय सुबह से लेकर शाम तक जाम तक भीषण जाम की स्थिति रहती है. वहीं पुलिस पदाधिकारी चौक-चौराहों पर जाम को छोड़ कर बाइक का चालान काटने में व्यस्त रहते हैं. यही कारण है कि शहर में लोग दिनभर जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 7:17 AM

मुजफ्फरपुर : शहर में दिन प्रतिदिन जाम की समस्या गहराती जा रही है. पर्व के समय सुबह से लेकर शाम तक जाम तक भीषण जाम की स्थिति रहती है. वहीं पुलिस पदाधिकारी चौक-चौराहों पर जाम को छोड़ कर बाइक का चालान काटने में व्यस्त रहते हैं. यही कारण है कि शहर में लोग दिनभर जाम से परेशान रहते हैं.

सरकार द्वारा यातायात व अपराध नियंत्रण को लेकर सभी थानाध्यक्ष व इनसे वरीय पुलिस पदाधिकारियों को परिवहन नियम की कुछ धाराओं के तहत चालान करने के लिए शमन की शक्ति प्रदान की गयी है, लेकिन पुलिस पदाधिकारी यातायात नियंत्रण से अधिक बाइक चालक का चालान काटने में लगे रहते हैं. सड़क पर नो पार्किंग में खड़ी कार व सड़क पर अवैध रूप से खड़े ऑटो का चालान नहीं करते, जबकि इन्हें कार, ऑटो सहित सभी वाहनों की जांच करनी है. शनिवार को भी छठ पर्व को लेकर शहर में चारों ओर भीषण जाम लगा था. वहीं पुलिस पदाधिकारी सिकंदरपुर स्टेडियम, माड़ीपुर सर्किट हाउस, बेला आदि जगहों पर चालान काटने में लगे थे.

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए बना मोतीझील पुल अवैध कार पार्किंग स्टैंड और भगवानपुर ब्रिज अवैध ऑटो स्टैंड बना गया है. इस कारण सुबह से शाम तक इन दोनों पुल पर जाम लगा रहता है. शनिवार को मोतीझील पुल पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई थी. इसमें आम लोगों के साथ-साथ पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी व जन प्रतिनिधियों की भी गाड़ी थी. पुल पर सड़क के दोनों ओर अवैध पार्किंग के कारण दिनभर भीषण जाम की स्थिति रही. लेकिन यातायात को बाधित कर रही अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर कोई जुर्माना नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version