शहरवासी जाम से त्रस्त, पुलिस प्रशासन चालान काटने में व्यस्त
मुजफ्फरपुर : शहर में दिन प्रतिदिन जाम की समस्या गहराती जा रही है. पर्व के समय सुबह से लेकर शाम तक जाम तक भीषण जाम की स्थिति रहती है. वहीं पुलिस पदाधिकारी चौक-चौराहों पर जाम को छोड़ कर बाइक का चालान काटने में व्यस्त रहते हैं. यही कारण है कि शहर में लोग दिनभर जाम […]
मुजफ्फरपुर : शहर में दिन प्रतिदिन जाम की समस्या गहराती जा रही है. पर्व के समय सुबह से लेकर शाम तक जाम तक भीषण जाम की स्थिति रहती है. वहीं पुलिस पदाधिकारी चौक-चौराहों पर जाम को छोड़ कर बाइक का चालान काटने में व्यस्त रहते हैं. यही कारण है कि शहर में लोग दिनभर जाम से परेशान रहते हैं.
सरकार द्वारा यातायात व अपराध नियंत्रण को लेकर सभी थानाध्यक्ष व इनसे वरीय पुलिस पदाधिकारियों को परिवहन नियम की कुछ धाराओं के तहत चालान करने के लिए शमन की शक्ति प्रदान की गयी है, लेकिन पुलिस पदाधिकारी यातायात नियंत्रण से अधिक बाइक चालक का चालान काटने में लगे रहते हैं. सड़क पर नो पार्किंग में खड़ी कार व सड़क पर अवैध रूप से खड़े ऑटो का चालान नहीं करते, जबकि इन्हें कार, ऑटो सहित सभी वाहनों की जांच करनी है. शनिवार को भी छठ पर्व को लेकर शहर में चारों ओर भीषण जाम लगा था. वहीं पुलिस पदाधिकारी सिकंदरपुर स्टेडियम, माड़ीपुर सर्किट हाउस, बेला आदि जगहों पर चालान काटने में लगे थे.