अारपीएफ कमांडेंट करेंगे जंक्शन पर कैंप
यात्रियों की भीड़ नियंत्रण को रणनीति मुजफ्फरपुर : छठ पूजा के बाद परदेश लौटनेवाले यात्रियों की भीड़ नियंत्रण पर रेलवे इस बार विशेष रूप से अलर्ट दिख रहा है. शनिवार को स्टेशन निदेशक जेपी त्रिवेदी की अध्यक्षता में स्थानीय अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हर बिंदु पर चर्चा की […]
यात्रियों की भीड़ नियंत्रण को रणनीति
मुजफ्फरपुर : छठ पूजा के बाद परदेश लौटनेवाले यात्रियों की भीड़ नियंत्रण पर रेलवे इस बार विशेष रूप से अलर्ट दिख रहा है. शनिवार को स्टेशन निदेशक जेपी त्रिवेदी की अध्यक्षता में स्थानीय अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हर बिंदु पर चर्चा की गयी. मीटिंग में सभी विभाग के सुपरवाइजर मौजूद थे.
यूटीएस व रिजर्वेशन काउंटर इंचार्ज को विशेष रूप से अलर्ट रहने को कहा गया है. आरपीएफ को वीडियोग्राफी करा ट्रेनों के सामान्य कोच में यात्रियों को लाइन लगा चढ़ाने व मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति ट्रेन पर विशेष नजर रखने को कहा गया है. सोनपुर मंडल के आरपीएफ कमांडेंट के अलावा दो रेल के वरीय अधिकारी जंक्शन पर कैंप करेंगे. सोनपुर रेल मंडल प्रशासन की तरफ से इसका निर्णय लिया गया है.
प्लेटफॉर्म बदली, तो होगी कार्रवाई : स्टेशन डायरेक्टर ने परिचालन से जुड़े अधिकारी व कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी सूरत पर अंतिम समय में ट्रेनों का प्लेटफॉर्म नहीं बदला जायेगा. जब तक पुख्ता जानकारी नहीं मिलेगी कि ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आयेगी, तबतक इसकी घोषणा पूछताछ काउंटर से नहीं होगी. अचानक प्लेटफॉर्म बदलने से होनेवाली समस्या पर रेल एसपी बीएन झा पत्र चुके हैं. जंक्शन पर जगह-जगह आरपीएफ व जीआरपी के सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.
मुंबई की घटना से सीख लेते हुए रेलवे दोनों फुट ओवरब्रिज पर चढ़ने व उतरने के प्वाइंट पर आरपीएफ जवानों की तैनाती का फैसला लिया है. शनिवार से जवानों की तैनाती भी कर दी गयी थी. इधर, 27 अक्तूबर तक रेलवे के अधिकारी व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है.