स्लीपर कोच नहीं लगने से अफरा-तफरी

मुजफ्फरपुर : बरौनी-गोदिंया एक्सप्रेस में स्लीपर का एक कोच कम होने से जंक्शन पर अफरा-तफरी मच गयी. ट्रेन जब प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची, तो यात्री स्लीपर कोच संख्या आठ को खोजने लगे, लेकिन कोच नहीं मिला. यात्रियों ने ट्रेन के गार्ड से इसकी शिकायत की. गार्ड के जवाब से असंतुष्ट यात्रियों ने इसकी शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 7:18 AM

मुजफ्फरपुर : बरौनी-गोदिंया एक्सप्रेस में स्लीपर का एक कोच कम होने से जंक्शन पर अफरा-तफरी मच गयी. ट्रेन जब प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची, तो यात्री स्लीपर कोच संख्या आठ को खोजने लगे, लेकिन कोच नहीं मिला. यात्रियों ने ट्रेन के गार्ड से इसकी शिकायत की. गार्ड के जवाब से असंतुष्ट यात्रियों ने इसकी शिकायत एसएस कार्यालय में की. अधिकारियों ने कहा कि किसी भी बोगी में सवार हो जाएं. गोरखपुर में स्लीपर कोच लगेगा, तो उसमें सवार हो जायें.

इस पर यात्रियों ने नाराजगी जाहिर की. हालांकि, बाद में किसी तरह यात्री दूसरे स्लीपर कोच में सवार होकर मुजफ्फरपुर से रवाना हुए.