डायरिया के एक दर्जन मरीज मेडिकल में भरती
मुजफ्फरपुर: भीषण गरमी व अचानक मौसम में परिवर्तन से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को एक दर्जन से अधिक डायरिया से पीड़ित मरीजों को भरती कराया गया. इनमें हथौड़ी थाना के सिमरी बसंत गांव के एक ही परिवार के विभा देवी, पूनम देवी, […]
मुजफ्फरपुर: भीषण गरमी व अचानक मौसम में परिवर्तन से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को एक दर्जन से अधिक डायरिया से पीड़ित मरीजों को भरती कराया गया.
इनमें हथौड़ी थाना के सिमरी बसंत गांव के एक ही परिवार के विभा देवी, पूनम देवी, महेंद्र सहनी, मीनापुर के चंद्रदेव प्रसाद, अहियापुर थाना क्षेत्र के रुसूलपुर गांव की सारिका कुमारी व चंद्रवारा मोहल्ले की दीक्षा कुमारी सहित एक दर्जन लोगों को इलाज के लिए भरती कराया गया है.
हथौड़ी थाना के बसंत गांव में दो दर्जन से अधिक परिवार डायरिया की चपेट में हैं. उनका स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है. मरीजों का इलाज कर रहे मेडिसिन विभाग के डॉ सतीश कुमार व डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि उमस भरी गरमी व गंदगी के कारण लोगों के शरीर में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ गया है.
इससे लोगों में दस्त व उल्टी की शिकायत बढ़ रही है. उन्होंने मरीजों को धूप में नहीं निकलने, सफाई रखने, साफ पानी पीने व बासी भोजन से परहेज करने की सलाह दी है. लक्षण मिलते ही मरीज को ओआरएस का घोल देने व तत्काल डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी है. देर से इलाज शुरू होने व लापरवाही के कारण यह जानलेवा साबित हो सकता है.