त्योहार में करें जम कर खरीदारी, पाएं उपहार
मुजफ्फरपुर : त्योहारों के सीजन में प्रभात खबर उपहारों की बारिश कर रहा है. इसके तहत खरीदारी करने वाले ग्राहकों को उपहार जीतने का सुनहरा मौका मिल रहा है. आप भी चुनिंदा दुकानों से खरीदारी कर भाग्यशाली ग्राहक बन सकते हैं. आपको बस नीचे दिये गये दुकानों से अपनी जरूरत की सामग्री की खरीदारी करनी […]
मुजफ्फरपुर : त्योहारों के सीजन में प्रभात खबर उपहारों की बारिश कर रहा है. इसके तहत खरीदारी करने वाले ग्राहकों को उपहार जीतने का सुनहरा मौका मिल रहा है. आप भी चुनिंदा दुकानों से खरीदारी कर भाग्यशाली ग्राहक बन सकते हैं.
आपको बस नीचे दिये गये दुकानों से अपनी जरूरत की सामग्री की खरीदारी करनी है. अखबार के शॉपिंग फेस्टिवल शुरू होने के बाद इन दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. अखबार का यह फेस्टिवल नवरात्र के पहले दिन 21 सितंबर से शुरू हो गया था. दिवाली तक इस ऑफर को चलाने की योजना थी, लेकिन ग्राहकों का रूझान देखते हुए यह 26 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है.
इस योजना के तहत लोगाें को यह सुविधा दी जा रही है कि वे विभिन्न आइटम चुनिंदा दुकानों से खरीद कर उपहार जीतने का अवसर पाये. इसके लिए प्रभात खबर ने शहर के ऐसे दुकानों का चयन किया है, जिन्होंने अपने ट्रेड में पहचान बनायी है. हम यहां इन दुकानों से आपको अवगत करा रहे हैँ. इन दुकानों से आप न्यूनतम 200 की खरीदारी कर व्हाट्सएप व एसएमएस कर उपहार जीतने का मौका पा सकते हैं.