गाड़ी साइड करने को लेकर मारपीट दुकान से दो लाख की लूट का आरोप

मुजफ्फरपुर : त्योहारों के मौके पर शहरवासी भीषण जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. वही गाड़ी साइड करने को लेकर दुकानदार व राहगीरों में गाली-गलौज व मारपीट की घटनाएं भी हो रही है. सिकंदरपुर में दुकानदार व ठेला चालक के बीच गाड़ी साइड करने को लेकर विवाद में मारपीट हुई. दुकानदार सुमन कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 4:45 AM

मुजफ्फरपुर : त्योहारों के मौके पर शहरवासी भीषण जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. वही गाड़ी साइड करने को लेकर दुकानदार व राहगीरों में गाली-गलौज व मारपीट की घटनाएं भी हो रही है. सिकंदरपुर में दुकानदार व ठेला चालक के बीच गाड़ी साइड करने को लेकर विवाद में मारपीट हुई. दुकानदार सुमन कुमार ने जोगिया मठ के 20 लोगों पर दुकान में घुस मारपीट करते हुए गल्ले से दो लाख नकदी, चेन व कलाई घड़ी छीन लेने का आरोप लगाया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

प्राथमिकी में कहा है कि शुक्रवार की शाम करीब बजे वे अपने दुकान पर थे. रास्ते में काफी जाम लगा था. जाम में एक ठेला भी फंसा था. धीरे-धीरे ठेला उनके दुकान के बगल में पहुंचा. ठेला चालक उन्हें दुकान से सटा कर लगी गाड़ी को साइड करने को कहा और गाली-गलौज करने लगा.जब गाली-गलौज का विरोध किया तो वह चला गया.
लेकिन कुछ ही देर बाद जोगिया मठ के रोहित कुमार,किशन कुमार,ऋषभ व संतोष नाम के युवकों के साथ 15 से 20 युवक उसके दुकान पर पहुंच गये. उनके साथ मारपीट करते हुए अंदर घुस गल्ले से बिक्री का दो लाख रुपया निकाल लिया. विरोध करने पर उनके भाई के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए गले से चेन व कलाई घड़ी छीन ली. स्थानीय दुकानदारों के पहुंचने पर सभी फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version